March 29, 2024

साथियों के टॉर्चर से स्टूडेंट ने किया सुसाइड : शराब पिलाई, लिखा- घरवालों को बता दो, इन्हीं दुश्मनों ने बड़े पापा को मारा

जयपुर। जयपुर में 24 जनवरी मंगलवार को 17 साल का B.Sc. का स्टूडेंट सुसाइड कर लेता है। पुलिस जब पड़ताल करती है तो पता चलता है कि उसके पांच साथी टॉर्चर कर रहे थे। जांच-पड़ताल में एक सुसाइड नोट सामने आता है और इसमें लिखी होती सुसाइड की वजह।
सुसाइड नोट में लिखा था- घरवालों को सूचना कर दो प्लीज, इन्हीं दुश्मनों ने ही पिता की जान ली थी। रिपोर्ट के आधार मृतक के पिता की ओर से सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया गया है। अब पुलिस सुसाइड नोट और मोबाइल की जांच FSL कर रही है।
जांच में ये भी सामने आया कि अमित अपने गांव के सुमित के साथ एक ही रूम में रहता था। सुमित के दोस्त इनके रूम पर आकर अमित काे टॉर्चर करते थे। कई बार अमित को शराब पिलाई और उसे अपने साथ रहने का दबाव बनाते थे। लेकिन, अमित इन लोगों के साथ इसलिए नहीं रहना चाहता था क्योंकि इनकी पारिवारिक दुश्मनी थी।

पहले पढ़िए, क्या था मामला
SHO हरि सिंह दूधवाल ने बताया कि टोडाभीम करौली निवासी अमित कुमार मीणा (17) ने सुसाइड किया था। वह जयपुर के मॉडल टाउन मालवीय नगर में रहकर सुबोध कॉलेज से B.Sc फर्स्ट ईयर की पढ़ाई करता था। 24 जनवरी मंगलवार सुबह करीब 7 बजे उसका रूम पार्टनर सुमित अपने कॉलेज के प्रोग्राम में शामिल होने चला गया। पीछे से अमित ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुबह करीब 10:30 बजे पड़ोसी कमरे में रहने वाले शोभित ने उसे फंदे से लटका देखा। सुसाइड की सूचना पर मालवीय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया।

कोल्ड ड्रिंक्स में शराब मिलाकर पिलाई, फोटो-वीडियो बनाए
मृतक के पिता इंद्राज मीणा ने बताया कि मेरा बेटा अमित 12वीं में 65% अंक लाया था। अच्छी पढ़ाई के लिए 4 महीने पहले ही जयपुर भेजा था। अमित के साथ रूम पार्टनर सुमित पुत्र राम अवतार भी रहता था। सुमित और उसके दोस्तों ने मिलकर कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर कई बार अमित को पिलाई। नशे की हालत में उसके कुछ फोटो भी खींच लिए। फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करते थे। आए दिन धमकियां से टॉर्चर होकर अमित ने सुसाइड कर लिया। इसका जिक्र अमित ने अपने सुसाइड नोट में भी किया है।

मरने से पहले ये लिखा सुसाइड नोट में
घरवालों को सूचना कर दो प्लीज। श्रीमानजी निवदेन है कि मैंने आत्महत्या रामौतार मीणा, पिता उमेद मीना तथा रामकेश, पुलिस इंस्पेक्टर रामौतार के लड़के, विकास, नरेन्द्र, सुमित, लुला सदन गौरव, सौरभ ये मुझको कई दिनों से टॉर्चर कर रहे थे। मेरे को जान से मारने की धमकी भी देते रहते है। मैंने घरवालों को कुछ नहीं बताया। इनकी वजह से मैं आत्महत्या स्वीकार कर रहा हूं। कई दिनों से परेशान कर रहे है। बोलते है कि तुझे भी नर्क यात्रा करवाएंगे।
मुझे हो सके तो माफ करना। पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि और फोन की कॉल रिकॉर्डिंग जांच कर ले। मेरे परिवार को कोई ऑच नहीं आनी चाहिए। मुझ पर किसी का 1 रुपया भी उधार नहीं है। मेरे घरवालों को सूचना कर दो प्लीज। मैं 4 महीने से परेशान हूं। इन्होंने मेरी जिंदगी खराब कर दी। मैं जयपुर आया हूं, जब से ही परेशान कर रहे है।
पापा-मम्मी मुझे माफ कर देना। जो मुझे भगवान ने आप जैसे माता-पिता दिए। पहले भी साल 1997 में इन्हीं दुश्मनों की वजह से मेरे पिता की मौत हुई। मैं समझदार हूं प्लीज माफ करना। मेरा छोटा भाई टार्जन खुश रहना। मेरी यह दुआएं हैं कि मेरा परिवार आगे बढ़े और इन दुश्मनों को सजा हो इनकी वजह से ही मैंने आत्महत्या की है।

नाम- अमित कुमार मीणा
पिता नाम- इन्द्राज मीणा
तहसील- टोडाभीम, गांव- मिर्जापुर
जिला- करौली
राज्य- राजस्थान
फोन नंबर- (………………..)
शिक्षा – B.SC
मरने का कारण – परेशान करते थे गांव के लड़के, धमकी देते थे।

मेरे आत्महत्या की वजह विकास, नरेन्द्र, सुमित, सौरभ, गौरव है। जय हो (…) गांव के लड़कों तुम्हारी वजह से मरी मां का एक बच्चा मर गया। मेरे दुश्मनों खूब जिंदगी जियो जयपुर में दादाओं। दादा हो तुम… हम भिखारी है।