सूने मकान का ताला तोड़कर जेवरात लेकर भागे चोर : डेढ़ लाख रुपए थी कीमत, रुणिचा धाम धोक लगाने गया था परिवार
सीकरl सूने मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए की चोरी करने का मामला सामने आया है l चोर मकान से लाखों रुपए के सोने- चांदी के जेवरात व हजारों रुपए का कैश चोरी कर फरार हो गए l घटना सीकर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है l
पुलिस को दी रिपोर्ट में संतोष देवी (40) निवासी जाटनी ट्यूबवेल के पास, सीकर ने बताया कि वह अपने मकान को ताले लगाकर रामदेवरा (रूणिचा) धाम धोक लगाने गई हुई थी l इस दौरान पीछे से चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया. चोर मकान के ताले तोड़कर अंदर घुसे गए l चोर मकान से सोने- चांदी के जेवरात व 80 हजार का कैश चोरी कर फरार हो गए l गहनों की कीमत 1.50 रुपए बताई गई है l
महिला ने बताया कि उनके पड़ोसियों ने वारदात की सूचना उन्हें फोन कर दी l पड़ोसियों ने फोन पर बताया कि उनके मकान के ताले टूटे हुए हैं और मकान में चोरी हो चुकी है l जिसके बाद वह रामदेवरा से वापस अपने घर सीकर पहुंची l संतोष ने घर आकर देखा तो मकान में सामान बिखरा हुआ था और अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे और मकान में चोरी हो चुकी थी l
जिसके बाद महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी l जिसके बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू दी l मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद कर रहे हैं।