टॉर्चर से परेशान विवाहिता ने किया सुसाइड : कमरे में फंदे से लटकी मिली, पति-देवर घर छोड़कर भागे
जयपुर। जयपुर में टॉर्चर से परेशान एक विवाहिता ने सुसाइड कर लिया। वह अपने कमरे में फंदे से लटकी मिली। विवाहिता की मौत का पता चलते ही टॉर्चर करने वाले पति-देवर घर छोड़कर भाग निकले। संजय सर्किल थाना पुलिस ने सूचना पर FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने गुरुवार को SMS हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पिता की शिकायत पर पति-देवर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
SHO (संजय सर्किल) सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वामी कॉलोनी बनीपार्क निवासी कुसुम (19) पुत्री भीमसेन स्वामी ने सुसाइड किया है। करीब 4 साल पहले कुसुम की शादी चांदपोल निवासी विक्की से हुई थी। वह पीहर में रहकर ही पढ़ाई कर रही थी। करीब 6 महीने पहले कुसुम अपने ससुराल पति के पास रहने आई थी। बुधवार शाम को कुसुम ने अपने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सास-ससुर ने बच्चों को कुसुम को बुलाने भेजा। गेट अंदर से लॉक आने पर खिड़की से अंदर देखने पर कुसुम फंदे से लटकी दिखी। बच्चों के बताने पर परिजनों ने तुरंत संजय सर्किल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट को धक्का देकर खोला। FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए गए। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया गया।
देवर-पति करते थे टॉर्चर
मृतका के पिता भीमसेन ने देवर-पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि देवर बाबू स्वामी स्कूल आते-जाते समय कुसुम का पीछ करता था। अपने भाई विक्की के खिलाफ उसको भड़काता था। धमकी देता था कि अगर मेरे भाई के साथ रही तो या तो मैं मर जाऊंगा या तुझे मार दूंगा। वहीं, पति विक्की भी कुसुम को टॉर्चर करता था। छोटे भाई से प्यार करती हो कहकर उसको प्रताड़ित करता था। 12 सितम्बर की रात करीब 7:30 बजे देवर बाबू ने कुसुम के पिता भीमसेन को भी कॉल किया था। कॉल कर कह रहा था मेरे से कोई गलती हुई तो मुझे माफ कर देना। उसके बाद अगले दिन 13 सितम्बर को कुसुम ने सुसाइड कर लिया। कुसुम के सुसाइड करने का पता चलते ही दोनों भाई घर छोड़कर भाग गए।