बीकानेर से खबर : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
बीकानेर। नोखा रोड पर पलाना से पहले ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी भगा ले गया जिसे बीछवाल में पकड़ा गया। बुधवार की शाम को देसलसर निवासी दो युवक बाइक पर सवार होकर बीकानेर से अपने गांव की ओर जा रहे थे। करीब सात बजे नोखा रोड पर चांडक पेट्रोल पंप से आगे और पलाना से करीब ढाई किमी पहले सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी भगा ले गया।
दुर्घटना के सूचना मिलने पर गंगाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। नाकाबंदी करवाई गई जिससे ट्रक को बीछवाल में जयपुर बाइपास पर पकड़ लिया गया। ट्रक मुंबई से लुधियाना जा रहा था। असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत मौके पर पहुंचे और मृतकों के शवों को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया। गंगाशहर पुलिस थाने के एसएचओ परमेश्वर सुधार ने बताया कि बाइक पर सवार एक ला शख्स की जेब से आधार कार्ड मिला है जिससे को उसकी पहचान हो गई। आधार कार्ड के मुताबिक बाइक सवार नोखा में जेसलसर निवासी अर्जुनसिंह है। उसके साथ दूसरे युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।
बीकानेर से खबर : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
