बेकाबू कार पुल से गिरी, पति-पत्नी की मौत, गांव में पसरा मातम
झाड़ोल। उदयपुर जिले के बाघपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक कार बेकाबू होकर पुल से गिर गई। कार के नाले में डूब जाने से इसमें सवार दंपती की मौत हो गई। जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बाघपुरा थानाधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि बाघपुरा-पालियाखेड़ा मार्ग पर पालीबोर के निकट एक कार बेकाबू होकर पुल से नीचे जा गिरी। कार के नाले में डूब जाने से इसमें सवार बाघपुरा निवासी महेंद्रसिंह कोठारी (61) पुत्र पदमसिंह एवं मंजू देवी (52) पत्नी महेंद्रसिंह कोठारी की मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र शैलेश कोठारी (22) घायल हो गया।
बाघपुरा निवासी महेंद्रसिंह कोठारी की तबीयत खराब होने पर पत्नी और उनका बेटा कार में सवार होकर उदयपुर के एमबी अस्पताल इलाज के लिए जा रहे थे। इसी बीच बाघपुरा-पालियाखेड़ा मार्ग पर पालीबोर के निकट सामने से तेज रफ्तार से आ रही एक कार से बचाव के चक्कर में कार बेकाबू हो गई और पुलिया के नीचे नाले में जा गिरी। नाले में पानी गहरा होने के कारण कार का आधा हिस्सा डूब गया।
हादसे में महेंद्रसिंह एवं मंजू देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। महेन्द्रसिंह की बाघपुरा में किराने की दुकान है और बेटा कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। सड़क हादसे में दंपती की मौत की सूचना के बाद बाघपुरा गांव में मातम छाया रहा। परिजनों ने एक-दूसरे को ढाढस बंधाया।