65 दिनों की पैदल चारधाम यात्रा बीकानेर लौटने पर अभूतपूर्वक स्वागत अभिनंदन
बीकानेर। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री 65 दिनों की चार धाम पैदल यात्रा करके लौटने पर बीकानेर के लोगो ने पलक पावड़े बिछा दिए।
जस्सूसर गेट से पारीक चौक तक ढोल, तासो, नगाड़ों के साथ-साथ पुष्प वर्षा से शानदार स्वागत अभिननंद किया गया। पैदल यात्री के जत्थे में धनराज तिवाड़ी, जगदीश तिवाड़ी, घनश्याम पारीक, किशन मुरारी शर्मा, त्रिलोकचन्द सुथार, बाबूलाल सुथार, गिरधारी सुथार, संग्राम चौधरी, रवि चौधरी, केदार सुथार पैदल यात्रियों के साथ सेवादार रहे साजन, गिरधारी पंचारिया, मनोज जोशी, गौरीशंकर शांतिलाल आदि थे। इसी क्रम में भाई जगदीश तिवाड़ी का चारधाम पैदल यात्रा सम्पूर्ण करने पर पारीक रेडियो सेंटर गोगागेट पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
65 दिनों की पैदल चारधाम यात्रा बीकानेर लौटने पर अभूतपूर्वक स्वागत अभिनंदन
