March 28, 2024

गैंगस्टर को पहुंचाने जा रहा था हथियार : 3 देसी पिस्टल, 2 कट्टा और 6 जिंदा कारतूस बरामद, आरोपी गिरफ्तार

अजमेर। अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम व कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हथियारों के जखीरे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 3 देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टे और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। हथियारों के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
गुरुवार को पुलिस उप अधीक्षक छवी शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि एसपी चुनाराम जाट के निर्देशों पर अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों एवं खरीद फारुख के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 22 सितंबर को जिला पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा अवैध हथियारों के संबंध में सूचना दी गई।
सूचना पर कोतवाली और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हाथीभाटा क्षेत्र से तहसील डेगाना जिला नागौर के रहने वाले इरफान चांगल ( 24 ) पुत्र सरतार मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 3 देशी पिस्टल, 2 देशी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। सीओ ने बताया कि आरोपी इरफान कुख्यात हथियारों का तस्कर है। जिसने प्रारंभिक पूछताछ में दूसरे राज्य से राजस्थान के विभिन्न जिलों में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करना बताया है। आरोपी से पूर्व में भी 5 अवैध हथियार जब्त कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। हालांकि वह यह भारी मात्रा में हथियार किसको बेचने जा रहा था इसे लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह आरोपी किसी बड़े गैंगस्टर को ही हथियारों की तस्करी करने के लिए जा रहा था।