April 26, 2024

शादी समारोह व खड़ी कार से बैग चुराए : दो महिलाओं के साथ वारदात, पुलिस गिरोह की तलाश में जुटी

अजमेर। अजमेर में चोर गिरोह सक्रिय है। चोर दिनदहाडे़ व बिना किसी डर के वारदात अंजाम दे रहे हैं। एक समारोह स्थल पर शादी में आई एक महिला का पर्स चोरी करने व रोड पर खड़ी महिला की कार से बैग चुराकर ले जाने की दो अलग अलग जगह के वीडियो सामने आए है। समारोह में कुर्सी पर बैठकर बातें कर रही महिला के पीछे एक युवक आया और पर्स उठाकर चलता बना। इसी प्रकार रोड पर खड़ी कार के गेट को खोलकर एक युवक बैग उठा ले गया। दोनों ही मामले पुलिस के पास पहुंचे है और पुलिस मामलों की जांच में जुटी है।

वारदात-एक : बैग में नकदी व जरूरी कागजात
अजमेर के नसीराबाद रोड स्थित 9 नंबर पेट्रोल पंप के पास टोरेंटो विवाह समारोह स्थल पर एक शादी समारोह के दौरान एक महिला का एक युवक ने बैग पार कर लिया। बैग में 15 से 20 हजार की नगदी सहित जरूरी कागजात थे। अलवरगेट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। जब महिला ने बाद में बैग को तलाश किया तो नहीं मिला। इस पर समारोह स्थल के सीसीटीवी चेक करने पर पता चला कि एक युवक पीछे से आया और जब वह बातों में व्यस्त थी तो बैग उठाकर चलता बना।

वारदात-2 : पन्चर होने पर टायर चैंज करते समय वारदात
गुलाबबाडी निवासी लतिका शर्मा पुत्री विजय प्रसाद शर्मा को बताया कि वह ज्ञान विहार गेट से कस्टमर को टेस्ट ड्राइव दे कर वैशाली नगर बिकानेर स्वीटस के पास रूके थे। कार में पन्चर होने के कारण टायर चेन्ज करने गाडी से अज्ञात व्यक्ति बैग चुरा कर ले गया। उसमें एप्पल का आईपेड था और 59 हजार 800 रुपए नकद थे। चैक बुक, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, कस्टमर की गाडी की आरसी, एटीएम कार्ड आदि भी चोरी हुए। क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।