April 26, 2024

WhatsApp Polls फीचर हुआ लॉन्च, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

पोल फीचर को लेकर WhatsApp लंबे समय से टेस्टिंग कर रहा था और अब इस फीचर को जारी कर दिया है। WhatsApp Polls को अब एंड्रॉयड और आईओएस दोनों एप पर इस्तेमाल किया जा सकता है। WhatsApp Polls का इस्तेमाल ग्रुप चैट और निजी चैट दोनों के लिए किया जा सकेगा। WhatsApp Polls के लिए यूजर्स को 12 विकल्प मिलेंगे। इस फीचर को इस्तेमाल करने से पहले यह जरूरी है कि आप एप को अपडेट कर लें। आइए अब इस फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं…

WhatsApp Polls कैसे इस्तेमाल करें?
अपने व्हाट्सएप एप को ओपन करें और किसी ग्रुप चैट या किसी चैट को ओपन करें।
अब एंड्रॉयड फोन में अटैचमेंट वाले बटन पर और आईओएस में (+) बटन पर क्लिक करें।
अब आपको पोल का विकल्प नीचे की ओर दिखेगा जहां लोकेशन, कॉन्टेक्ट आदि दिखते हैं।
अब ‘Ask question’ पर क्लिक करें। अब वोटिंग का विकल्प डालें। इसके लिए आपको 12 विकल्प मिलेंगे।
एक बार पोल फिक्स करने के बाद आप पोल को सेंड भी कर सकेंगे।
एक व्यक्ति किसी पोल पर एक ही बार वोट कर सकेगा।
ग्रुप चैट में भी दिखेगी प्रोफाइल फोटो
WhatsApp ने एक और फीचर लॉन्च किया है जिसके आने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप चैट में भी मेंबर की प्रोफाइल फोटो देखी जा सकेगी। WhatsApp के इस नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर हो रही है। व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले wabetainfo ने नए फीचर की जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नया फीचर व्हाट्सए डेस्कटॉप बीटा वर्जन पर मौजूद है।