April 20, 2024

ग्रामीण ओलिंपिक में मैच हारने लगे तो सिर फोड़ा : टीचर का इशारा मिलते ही कुर्सी लेकर टूट पड़े स्टूडेंट्स

भरतपुर। ग्रामीण ओलिंपिक में टीम हारने लगी तो टीचर के इशारे पर स्टूडेंट्स कुर्सी लेकर टूट पड़े। सामने वाली टीम के खिलाड़ी के सिर पर इतना वार किया कि वह लहूलुहान हो गया। उसके सिर में 10 टांकें आए हैं। पीड़ित की शिकायत पर 2 स्टूडेंट्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मामला भरतपुर के रूपवास इलाके का है।

शकरपुर टीम हार गई थी
राजस्थान में सोमवार से ग्रामीण ओलिंपिक की शुरुआत हुई है। प्रदेश की 11 हजार पंचायत में इसका आयोजन अक्टूबर तक होगा। इसी के तहत सोमवार को रूपवास इलाके के शकरपुर गांव के स्कूल मेंं कबड्‌डी प्रतियोगिता हो रही थी। पांड्री गांव से 8वीं और 12वीं कक्षा की टीम शकरपुर गई थी। 8वीं क्लास की टीम ने शकरपुर की एक टीम को 50 पॉइंट से हरा दिया था।

लोहे की कुर्सी से हमला
पांड्री गांव के सरकारी स्कूल के 12वीं का स्टूडेंट दुर्गेश (17) ने बताया कि शाम करीब 4 बजे 8वीं कक्षा के बाद 12वीं कक्षा का मुकाबला शुरू हुआ। मेरी टीम 50 पॉइंट लेकर आगे चल रही थी। शकरपुर की टीम 20 पॉइंट ही बना पाई थी। आरोप है कि शकरपुर स्कूल के टीचर धर्मू को यह बात नागवार गुजरी। टीम को हारता देख उन्होंने अपने स्टूडेंट्स को इशारा किया। इसके बाद 7 और 8 नंबर के खिलाड़ी ने वहां रखी लोहे की कुर्सी दुर्गेश के सिर पर दे मारी। दुर्गेश लहूलुहान हो गया।

एक दूसरे से झगड़ने लगे: प्रिंसिपल
शकरपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल जल सिंह ने बताया कि 81 पॉइंट का डिफरेंस था। 81 पॉइंट से शकरपुर की टीम जीत रही थी। मैं जहां बैठा था मेरे सामने की तरफ धर्मु टीचर बैठे थे। किस खिलाड़ी से क्या कहा वह मैंने नहीं सुना। कबड्डी के मैच में शकरपुर टीम का खिलाड़ी जैसे ही रेड देने गया तो पांड्री गांव की टीम ने उसे पकड़ लिया। इतने में दूसरे खिलाड़ी ने रेड की तभी खिलाडियों को लगा की पांड्री गांव की टीम उन्हें पीट रही है। कुछ देर अफरा तफरी मैदान में मच गई और बाहर खड़े लोग मैदान में आ गए। जब हम मैदान में पहुंचे तो पता लग की खिलाड़ी के सिर में खून निकल रहा है।

रूपवास हॉस्पिटल ले गए
दुर्गेश के बड़े भाई नेक सिंह ने बताया कि घायल दुर्गेश को रूपवास हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने 10 टांकें लगाए। सोमवार शाम करीब 7 बजे रूपवास थाने में आरोपी दोनों खिलाड़ियों पर FIR करा दी गई है। धर्मू नाम के टीचर के इशारे पर स्टूडेंट्स ने हमला किया था। अफसोस की बात यह है कि वहां मौजूद टीचर्स ने किसी को भी रोकने की कोशिश नहीं की।