April 19, 2024

छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला से मारपीट : पड़ोसियों के आने पर भागा, नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

चूरू। चूरू जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में महिला ने एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ करने का विरोध करने पर जातिसूचक गालियां देकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने परिजनों के साथ महिला थाने पहुंचकर नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
महिला थाना अधिकारी इंद्रलाल ने बताया कि विवाहिता ने रिपोर्ट दी है कि 27 जनवरी की शाम को जब वह घर के बाहर कचरा डालने गई। तभी गांव का ही आरोपी उसके पीछे भागकर आया और घर की दीवार फांदकर घर में घुस गया। महिला अपने घर में गई तो आरोपी ने उसको पकड़ लिया। गंदे काम करने का प्रयास करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। आरोपी ने जातिसूचक गालियां निकालते हुए उसको लात मारी। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके पड़ोसी वहां आ गए। जिसके बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। महिला थाना पुलिस ने गांव के ही नामजद आरोपी के खिलाफ आईपीसी और एससी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।