युवक ने किया सुसाइड,पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप,भाई बोला-झूठे मामले में फंसाने की देती थी धमकी
चूरू। हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव थिरपाली बड़ी में एक युवक ने सुसाइड कर लिया। हमीरवास थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि थिरपाली बड़ी गांव निवासी दिनेश कुमार ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसकी ओर उसके भाई रूपेश की शादी गांव बनगोठडी कलां की सुनीता और रमीता के साथ हुई। शादी के बाद से ही ससुर कुरडाराम, सास राजबाला और साला प्रमोद उसकी पत्नी सुनीता और भाभी रमीता को उकसाकर पति-पत्नियों में विवाद करवाते थे। दिनेश ने बताया कि पहले भी सुनीता ने उसे मुझे कुल्हाड़ी से मारने का प्रयास किया था। इस संबंध में मामला भी दर्ज करवाया था। लेकिन परिवार वालों ने समझाइश कर मामलों लेकिन परिवार वालों ने समझाइश कर मामले को रफा दफा कर दिया था।
दिनेश ने बताया कि सुनीता और रमीता रोजाना उसे ओर उसके भाई रूपेश के अलावा मेरे माता-पिता के साथ गाली गलौज और अभद्र व्यवहार करती है। इसके साथ ही बदनाम करने के इरादे से झुठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी। एक सितंबर को रमिता ने अपने पति रूपेश के साथ गाली गलौज करते हुए कहा कि तेरे को इतना बदनाम कर दूंगी की तुम जिंदा नहीं रह पाओगे और पूरे परिवार को फंसा कर रहुंगी। इस बात से तंग आकर शनिवार को सुबह करीब 8 बजे उसके भाई रूपेश ने घर के पास स्थित प्लाट में जाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने घटना का मौका निरीक्षण किया और पोस्टमॉर्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक ने किया सुसाइड,पत्नी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप,भाई बोला-झूठे मामले में फंसाने की देती थी धमकी
