ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत,ड्राइवर मौके से फरार
चूरू। सदर थाना क्षेत्र के गांव बीनासर और श्यामपुरा के बीच रविवार दोपहर ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर सदर पुलिस के एएसआई सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक के शव को निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। घटना की सूचना पर युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि छाजूसर निवासी बीरबलराम नायक ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा चन्द्रप्रकाश (25) रविवार दोपहर स्कूटी लेकर गांव से चूरू जिला खेल स्टेडियम में शूटिंग रेंज की प्रैक्टिस करने आ रहा था। बीनासर और श्यामपुरा के बीच सामने से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई।हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं, ट्रक मौके पर ही खड़ा था, जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर रविवार दोपहर छाजूसर गांव के ग्रामीण भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत,ड्राइवर मौके से फरार
