May 16, 2024

सट्टे की ऑनलाइन खाईवाली करते 2 आरोपी गिरफ्तार : 2 लाख रुपए कैश, लैपटॉप और 5 मोबाइल जब्त, लाखों का हिसाब-किताब मिला

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ की टिब्बी थाना पुलिस ने सूरेवाला गांव के चक 13 सीडीआर में सट्टा की ऑनलाइन खाईवाली करते 2 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 2 लाख रुपए, एक लैपटॉप, 5 मोबाइल सहित अन्य सामान और लाखों का हिसाब-किताब जब्त किया है। यह कार्रवाई डीएसटी हनुमानगढ़ की सूचना पर की गई।
जानकारी के अनुसार टिब्बी थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गांव सूरेवाला के चक 13 सीडीआर में 2 लोग सट्टा की ऑन लाइन खाईवाली कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर कुलविन्द्र सिंह (30) पुत्र सिंगारासिंह रायसिख निवासी 13 सीडीआर सूरेवाला और जसवन्त सिंह (35) पुत्र लक्ष्मण सिंह रायसिख निवासी 11 सीडीआर नाईवाला को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 2 लाख रुपए, एक लैपटॉप, 5 मोबाइल, 3 रजिस्टर, 2 कैल्कुलेटर जब्त किया है। साथ ही 5 से 7 लाख रुपए का हिसाब-किताब भी जब्त किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी, आरपीजीओ और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच संगरिया पुलिस थाना प्रभारी सुभाष चंद कच्छावा को सौंपी गई है।