May 16, 2024

सीवरेज चेम्बर में उतरे 3 मजदूरों का दम घुटा : एक की इलाज के दौरान मौत, 2 घायलों में एक को किया जोधपुर रेफर

बालोतरा। बालोतरा के रीको औद्योगिक क्षेत्र में सीवरेज लाइन की सफाई करने के दौरान 3 मजदूर घायल हो गए। इनमें से एक की इलाज दौरान मौत हो गई। जबकि 2 घायल हो गए, इनमें से एक को गंभीर हालात में जोधपुर रेफर किया गया।
हादसा बालोतरा के एचआरटी प्लांट के पीछे सीवरेज लाइन के चेम्बर की सफाई के दौरान हुआ। यहां शनिवार दोपहर 2 मजदूर चेम्बर के अंदर घुसे। इसमें जहरीली गैस होने पर इनका दम घुटने लगा। इसके बाद बाहर खड़ा तीसरा मजदूर दोनों को बचाने सीवरेज चेम्बर में उतर गया, जिससे वह भी घायल हो गया। चेम्बर के बाहर खड़े लोगो ने तुरंत तीनों को बाहर निकाला और राजकीय नाहटा अस्पताल लेकर गए। जहां पप्पू सिंह (50) निवासी अलीगढ़, उत्तर प्रदेश ने दम तोड़ दिया। जबकि मगाराम जाट (40) और दिलीप सिंह घायल हो गए। जिनमें से दिलीप सिंह को जोधपुर रेफर किया गया।
लोगों ने बताया कि सीवरेज लाइन को साफ करने उतरे मजदूर बिना सेफ्टी उपकरणों के ही सफाई करने उतरे थे। इस कारण यह हादसा हुआ। वहीं सीटीईपी अध्यक्ष रूप चंद सालेचा का कहना है कि सीवरेज लाइन साफ करने का ठेका पप्पू सिंह को ही दिया गया था। जो औद्योगिक क्षेत्र के सीवरेज चेम्बर साफ करवाता है। हादसे में पप्पू सिंह की ही मौत हो गई। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।