May 18, 2024

बूंदी.बूंदी जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद शहर के व्यापारियों व प्रबुद्ध जनों के साथ जिला प्रशासन ने सोमवार सुबह बैठक की, जिसमें सभी की सहमति से मंगलवार से 7 दिन तक बूंदी शहर में पूर्ण लॉकडाउन रखने का निर्णय किया। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं जिनमें सब्जी व दूध डेयरी को छोड़कर समस्त दुकानें बंद रहेंगी। शहर में आवागमन के साधनों पर पर पुलिस पूरी तरह रोक लगाए रखेगी। बैंकिंग सेवाएं भी निर्धारित समय तक ही हो सकेंगी। जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 110 होने के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई, लगातार मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना की इस चैन को तोडऩे के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के व्यापारियों व प्रबुद्ध जनों के साथ यह निर्णय किया।
बैठक में जिला कलक्टर आशीष गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान, पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह व तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलक्टर गुप्ता ने कहा कि सभी व्यापारियों से सहमति के बाद ही यह निर्णय किया गया जो पूरी तरह लागू होगा।