May 5, 2024

डेयरी में काम करने वाले युवक की हत्या

जोधपुर. शहर से सटे मोगड़ा गांव की सरहद में अमूल डेयरी प्लांट पर कार्यरत एक युवक की गुरुवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोद कर हत्या कर दी। बदमाश कमरा किराए पर ढूंढने के बहाने वहां पर आए। चाकू से किए गए ताबड़तोड़ वार से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथी एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक सात बहनों का इकलौता भाई था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। हत्यारों की तलाश में आस पास नाकाबंदी करवाई गई है, मगर दोपहर तक उनका पता नहीं चला है।