May 17, 2024

वोट डालने लन्दन से बीकानेर आईं आईटी कंसलटेंट, गर्मी बढ़ने के साथ बूथ पर मतदाताओं की संख्या भी घटी

बीकानेर। देश में लोकसभा चुनावों के आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है। बीकानेर में भी वोट देने के लिए मतदाताओं की पोलिंग बूथों पर सुबह सवेरे तो लाइन लगी लेकिन इसके बाद धूप बढ़ती और लाइन छोटी होने लगी। दोपहर दो बजे के आसपास अधिकांश बूथ पर सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का मतदाता ही पहुंच रहे थे। अब शाम को मतदान की स्पीड बढ़ सकती है। बीकानेर में दोपहर दो बजे तक अब तक 31 प्रतिशत मतदान हो चुका है। गंगाशहर में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल की SUV को पानी की बोतलें ले जा रही कैम्पर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी डैमेज हुई है। वहीं लंदन से बीकानेर आकर एक आईटी कंसलटेंट ने वोट दिया है। बीकानेर के डाइयां और नोखा के दासनु गांव में ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार किया।