May 2, 2024

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग, नागौर में मिर्धा और बेनीवाल के समर्थक भिड़े

नागौर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक इन 12 सीटों पर 33.73 फीसदी मतदान हुआ है। नागौर के कुचेरा में भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और इंडिया गठबंधन (आरएलपी) के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थक भिड़ गए। कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा के सिर में चोट लगी। चूरू में सादुलपुर के गांव रामपुर रेणु गांव में फर्जी मतदान की शिकायत पर दो लोगों ने बूथ एजेंट का सिर फोड़ दिया। इधर, वोट डालने के लिए लोगाें में अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, हालांकि कुछ जगह लोगों ने स्थानीय समस्याओं के चलते मतदान का बहिष्कार भी किया है। यूके, कनाडा से भी अप्रवासी भारतीय(एनआरआई) वोट डालने पहुंचे। जयपुर के हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य सुबह 7 बजे ही वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंच गए, 10 मिनट तक लाइन में लगने के बाद उन्हें पता चला कि वे गलत बूथ पर आ गए हैं। इसके बाद उन्होंने दूसरे बूथ पर जाकर वोट डाला। सीकर, जयपुर, नागौर में शादी के बाद कई दुल्हनें वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचीं। झुंझुनूं में एक अफसर ने वोटिंग के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए 21 किलोमीटर की दौड़ लगाई।