May 14, 2024

बीकानेर में गरीब के झौपड़े में लगी आग, गर्भवती गायों सहित 18 पशु जलकर मरे, लाखों रुपए की नगदी और अनाज भी जलकर राख
बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में गुरुवार दोपहर एक झौपड़े में आग लगने से पालतू पशुओं के साथ ही लाखों रुपए की नगदी और अनाज भी जलकर राख हो गए। घटना कोजाराम गोदारा के खेत की है, जहां आग बुझाने के सारे प्रयासों के बाद भी पशुओं और नगद रुपयों को नहीं बचाया जा सका। कल्याणसर निवासी कोजाराम पुत्र मालाराम गोदारा खेत में बनी ढाणी में रहता है। गुरुवार को सभी परिवार के सदस्य ढाणी से गांव गए हुए थे। खेत में बने झोपड़ों में दोपहर साढ़े बारह बजे आग लग गई। आग तेज गर्मी और तेज हवा के कारण कुछ ही देर में झोपड़े के पास बने तीन और झोपड़ों तक पहुंच गई। ढाणी में एक महिला थी, जिसे बाहर निकाल लिया गया।
जले मवेशी, स्वाहा हुआ अनाज
पीडि़त कोजाराम के पास 2 दर्जन दुधारू पशु उन झोपड़ों में बंधे हुए थे। जिनमें से 18 मवेशी जिंदा जल गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार उन झोपड़ों में रखा चारा, मूंगफली दाना, बाजरी, मोठ, ग्वार, गेहूं की फसल भी जल गई। इसके अलावा बिस्तर, घरेलू बिजली उपकरण और हजारों का अन्य सामान जलकर खाक हो गया। कोजाराम का खेत कल्याणसर और बापेऊ मार्ग पर स्थित है। ढाणी में लगी आग वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों ने देखी। तब तक ग्रामीणों को भी पता लग गया। सभी एकजुट होकर आग बुझाने में जुट गए। आनन-फानन में कृषि कुओं की बिजली शुरू करवाकर वहां से पानी लेकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तब तक 4 गर्भवती पशु सहित 18 पशु आग की भेट चढ़ गए।
महिया पहुंचे मौके पर
आगजनी की घटना के बारे में क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया को जैसे ही पता चला तुरन्त तहसीलदार सहित प्रशासनिक अमले को मौके पर पहुंचे। पीडि़त परिवार को हरसम्भव सहायता दिलवाने की बात कही। महिया ने इसके साथ ही किसानों से कहा कि गर्मी के मौसम में फसल पकाव पर है। इस समय किसान किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते और सतर्क रहें।