May 19, 2024

बीकानेर। जिले में श्रीडूंगरगढ़ के कितासर ग्राम के पास बुधवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर राजमार्ग पर सड़क किनारे पड़े बिजली खंंभो से टकरा गईं। इससे कार में आग लग गई। कार में सवार एक युवक की मौत हो गईं दो जने घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार सवार चुरू से देशनोक जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर श्रीडूंगरगढ के प्राथमिक चिकित्सालय में रखवाया तथा दोनों घायलों के १०८ सेवा एम्बूलेंस से पीबीएम होस्पीटल भिजवाया। जानकारी के अनुसार चुरू शहर की वन विभाग कॉलोनी निवासी मंगलसिंह पुत्र विक्रम सिंह राजपूत और दो साथियों राकेश पुत्र जयलाल मेघवाल तथा राकेश पुत्र रामेश्वरलाल के साथ कार में सवार होकर देशनोक करणीमाता मंदिर में धोक लगाने आ रहा था। देर रात राजमार्ग पर मवेशी आ जाने के कारण अनियंत्रित हुई उनकी कार सड़क किनाने पड़े बिजली के खंभो में जा घुसी और कार में आग लगने से मंगलसिंह की बुरी तरह झुलस कर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एवं झुलसे राकेश पुत्र जयलाल तथा राकेश पुत्र रामेश्वर लाल को पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया,जहां दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक हादसे में मृतक मंगलसिंह के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।