May 7, 2024

सेल्फी लेते समय हुआ हादसा, तीन भाईयों की मौत
बाड़मेर। तीन चचेरे भाइयों की सेल्फी लेने के दौरान छोटे तालाब में गिरने से मौत हो गई। एक भाई का पैर फिसल गया। वह डूबने लगा तो दोनों भाई भी बचाने के लिए कूद गए। डूबने से तीनों की मौत हो गई। दो घंटे के रेस्क्यू के बाद क्चस्स्न ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों के शव को बाहर निकाला। घटना बाड़मेर जिले के गडरारोड थाना इलाके की है।
तालाब किनारे जूते देख हुआ संदेह
शनिवार सुबह 10.30 बजे तीनों चेचेरे भाई घर से क्रिकेट खेलने के लिए निकले थे। अमी का पार में खाली मैदान के पास छोटे तालाब में पानी भरा था। साथी क्रिकेट खेलने नहीं पहुंचे तो एक भाई सेल्फी लेने लगा। इस दौरान पैर फिसलने से पानी में गिर गया। दो युवक उसको बचाने के लिए कूदे। बचाने की कोशिश में तीनों डूब गए। इस दौरान मौके से गुजर रहे लोगों ने तालाब के बाहर जूते देखे तो संदेह हुआ। आसपास के लोगों से पूछा तब पता चला कि तीन युवक आसपास दिखे थे। सूचना पर गडरारोड पुलिस व स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। स्थानीय लोगों व क्चस्स्न की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग इकट्?ठे हो गए।
किसान परिवार से हैं तीनों
गडरारोड पुलिस के अनुसार, पानी में डूबने से अजीज (28) पुत्र हसन खान, आरिफ (22) पुत्र इदरीस , रज्जाक (25) पुत्र मजीद अमी का पार के रहने वाले थे। तीनों का परिवार किसान है। शवों को गडरारोड अस्पताल की में रखवाया गया है। तालाब बॉर्डर से महज आधा किलोमीटर दूर है।
मृतक आरिफ की भाई की तबीयत बिगड़ी
आरिफ के शव को निकालने के बाद उसके भाई मामद की तबीयत बिगड़ गई। वह वहीं बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने प्राइवेट गाड़ी से गडरारोड अस्पताल पहुंचाया। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गडरारोड थाना अधिकारी प्रभुराम ने बताया कि छोटा तालाब था। जहां से पानी आ रहा था, वहां कम था। जहां से गिरे, वहां पर ग़ड्डा गहरा था। दलदल की वजह से फंस गए थे। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।