May 15, 2024

होने वाली मंगेतर के बाद सैनिक ने भी दी जान, लिखा- यदि तुम नहीं हो तो मैं यहां नहीं रहूंगा

जयपुर। राजस्थान के कोटा जिले में 24 साल के एक सैनिक द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। सैनिक ने यह कदम अपनी होने वाली पत्नी की आत्महत्या के दो दिन बाद सोमवार को उठाया। कोटा ग्रामीण के चेचट थाने के थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पप्पी लाल यादव कुमाऊं रेजीमेंट से थे और देहरादून में तैनात थे। आज सुबह 6 बजे के आसपास उन्होंने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने जवान के भाई के बयान के अनुसार बताया कि पप्पू अवसाद में था क्योंकि उसकी होने वाली पत्नी ने चित्तौड़गढ़ जिले में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने कहा कि सैनिक ने आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी की याद में एक स्टेटस अपडेट किया था, जिसमें लिखा गया था कि तुम नहीं, तो मैं नहीं (यदि तुम नहीं हो, तो मैं यहां नहीं रहूंगा)।
उन्होंने कहा कि सिपाही लगभग 15-20 दिन पहले छुट्टी पर आया था और हाल ही में चित्तौड़गढ़ जिले में लड़की से उसकी सगाई हुई थी। होने वाली पत्नी बेसिक स्कूल ट्रेनिंग कोर्स (बीएसटीसी) का द्वितीय वर्ष का छात्रा थी। दिवाली के बाद दोनों की शादी होनी थी लेकिन 4 सितंबर को उसकी मौत हो गई। उसकी आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।