May 18, 2024

राजस्थान में खुलेंगी एयर कंडीशनर वाइन शॉप : खरीददार घूमकर अपने पसंद का ब्रांड देख सकेंगे; हेरिटेज से लेकर विदेश महंगी शराब मिलेगी

जयपुर। राजस्थान में इस बार आबकारी विभाग शराब की मॉडल शॉप्स खोलने की तैयारी कर रहा है। दूसरे राज्यों की तर्ज पर खुलने वाली इन शॉप्स में शराब लेने आने वाले लोगों को लग्जरी शॉप जैसा अनुभव होगा। इसके लिए बकायदा दुकान को फुल फर्निश्ड और एयर कंडीशनर बनाया जाएगा। वहीं, दुकान का एरिया इतना बड़ा होगा कि खरीददार दुकान में आराम से घूमकर शराब के ब्रांड देख सकेगा। उसे खरीद सकेगा।

आबकारी विभाग ये मॉडल शॉप्स राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लि. (RSBCL) के सहयोग से खोलेगा। RSBCL इसके लिए प्राइवेट फर्म या व्यक्ति को पार्टनशिप के तौर पर लगाएगा। RSBCL इस पार्टनर का चयन ऑनलाइन ई-ऑक्शन के जरिए करेगा। जो कंपनी या व्यक्ति ऑक्शन में ज्यादा बोली लगाएगा उसे ही पार्टनर बनाया जाएगा। ई-नीलामी में लगने वाली बोली ही उस शराब की दुकान की लाइसेंस फीस होगी। आबकारी विभाग के अधिकारी पिछले साल कर्नाटक, हैदराबाद समेत कुछ जगह दौरा करने गए थे। जहां उन्होंने इस तरह की मॉडल शॉप्स को देखा था। इसके बाद इस तरह की दुकानें राजस्थान में भी खोलने का निर्णय किया गया।

हर तरह की ब्रांड होंगे शामिल
वर्तमान में शराब की दुकानें पर लिमिटेड और औसत रेट की शराब उपलब्ध होती है। जबकि कई हेरिटेज शराब और विदेशी ब्रांड की शराब मिलती ही नहीं है। ऐसे में इन मॉडल शॉप्स पर हर तरह की हेरिटज शराब, प्रीमियम वाइन और प्रीमियम बीयर मिलेगी। इन शराब को खरीदने से पहले उसकी रेट, उसकी बारे में तमाम जानकारी खरीददार दुकान में जाकर खुद जान सकेगा। ये तमाम दुकानें 500 वर्गफीट या उससे ज्यादा बड़े एरिया में खोली जाएगी।

एयरपोर्ट पर भी खुलेगी शॉप्स
शहरों के अलावा प्रदेश के प्रमुख एयरपोर्ट पर भी इस तरह की शराब की दुकानें खुलेगी। इसके लिए भी आबकारी विभाग ने आवेदन मांगे है। हालांकि एयरपोर्ट पर दुकान कौन खोलेगा, कितने स्पेस में खोलेगा इसका निर्णय एयरपोर्ट ऑथोरिटी के पास रहेगा। आबकारी विभाग केवल लाइसेंस और शराब उपलब्ध करवाएगा।