May 20, 2024

अजमेर दरगाह पहुंचे अजय देवगन:आने वाली फिल्मों को लेकर दुआ मांगी, फोटो खिंचवाने के लिए लोगों की लगी भीड़
अजमेर।
विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में शनिवार को बॉलीवुड स्टार अजय देवगन जियारत करने पहुंचे। अजय देवगन को कड़ी सुरक्षा के बीच खादिम द्वारा जियारत करवाई गई। जियारत के बाद वह वापस कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हो गए। इस दौरान अजय देवगन ने देश में अमन चैन शांति भाईचारा बना रहे और अपने आने वाली फिल्मों के लिए मनोकामना की।

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन शनिवार सुबह चार्टर प्लेन के जरिए किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे। किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनका स्वागत हुआ। स्वागत के बाद गांधीनगर थाना प्रभारी शंभू सिंह शेखावत ने उन्हें रिसीव किया और सड़क मार्ग होते हुए विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहुंचे। वह मुख्य दरवाजे से ना होते हुए दरगाह के गेट नंबर 10 से होते हुए दरगाह के अंदर पहुंचे और उन्हें खादिम कुतुबुद्दीन सखी द्वारा जियारत करवाई गई।

खादिम कुतुबुद्दीन सखी द्वारा उनकी उनकी दस्तारबंदी की गई। इसके साथ ही उन्हें तबरुक भी भेट किया गया। अजय देवगन ने दरगाह में देश में अमन चैन शांति भाईचारा बना रहे और उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर मनोकामना की। देवगन के जियारत के दौरान उनके चाहने वालों का ताता देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोग फोटो खिंचवाने के लिए दिखाई दिए। बाद में वह कड़ी सुरक्षा के बीच में वापस रवाना हो गए। वही अजय देवगन ने दरगाह जियारत के दौरान मीडिया से दूरी भी बनाई।