May 17, 2024

महिला टीचर के शिक्षा अधिकारी पर फिजिकल-मेंटल टॉर्चर के आरोप : कहा- ऐसे ही टॉर्चर करते रहे तो मौत के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचेगा

अजमेर। अजमेर के मसूदा में महिला टीचर को फिजिकली व मेंटली टॉर्चर करने का मामला सामने आया है। आरोप मसूदा के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर है। पीड़िता ने कहा- प्रताड़ित किए जाने से मौत के अलावा कोई ऑप्शन नहीं रहेगा। महिला टीचर की शिकायत पर शनिवार रात पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। सीओ मसूदा ईश्वर मामले की जांच कर रहे हैं।
मसूदा के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूल की टीचर ने आरोप लगाया- कुछ माह पहले मसूदा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिव कुमार दुबे उसके स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान दुबे ने दबाव बनाते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मसूदा में आने के लिए कहा। साथ ही कहा- हर दिन 2 घंटे ऑफिस में उनके साथ रहना पड़ेगा। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने धमकी देते हुए कहा- अगर उसका कहना नहीं माना तो वह विभाग का बड़ा अधिकारी है। कार्रवाई करके मजबूर कर देगा।
महिला टीचर ने बताया- इसके बाद 26 अगस्त 22 को आदेश जारी करते हुए टीचर को ब्लॉक कार्यालय में उपस्थित होने के आदेश जारी किए। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने अपने कमरे में बुलाकर उसके फिट शरीर पर कमेंट किया। उसने कहा- वह उनके रिलेशन में रहे। फिर जबरदस्ती कुर्सी पर बिठा दिया। फिर फोन करते रहने की बात कहकर उस दिन की ड्यूटी कैंसिल कर दी। तबीयत सही होने पर वापस आने के लिए कहा।
तबीयत सही होने पर शिक्षिका वापस अपने स्कूल जाने लग गई। उसे अतिरिक्त कार्य देकर ब्लॉक कार्यालय बुलवाया। फोन कर धमकी देते हुए कहा- टीचर के खिलाफ शिकायतें करके कार्यवाही करेंगे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने पद का दुरुपयोग करते हुए 24 नवंबर को प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर जांच करने की बात कही। 26 नवंबर को प्रधानाचार्य ने शिक्षिका का कार्य संतोषजनक बताते हुए रिपोर्ट पेश कर दी। इस पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दुबे ने गलत राय कायम करते हुए 5 दिसंबर को उसका स्कूल बदलकर दूसरी जगह भेज दिया। तब से वह दूसरे स्कूल में ड्यूटी कर रही है।
महिला टीचर ने बताया- ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की मांग पूरी नहीं करने पर स्कूल के प्रिंसिपल को उसके विरुद्ध जांच करने के आदेश दिए। शिक्षिका ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शक्ति का दुरुपयोग करते हुए जबरन शारीरिक शोषण करने और डराने धमकाने का आरोप लगाया है।

शिक्षिका झूठे आरोप लगा रही-दुबे
इस सम्बन्ध में बात करने पर ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी मसूदा शिव कुमार दुबे ने कहा कि शिक्षिका के विरुद्ध विभागीय जांच लंबित है जिसके चलते उसको दूसरे विद्यालय में लगाया था। शिक्षिका की मांग है कि उसे उसी विद्यालय में लगाया जाए। जिसको लेकर शिक्षिका अब झूठे आरोप लगा रही है।