May 18, 2024

अमित शाह ने माना राजस्थान में कम होंगी बीजेपी की सीटें, बताया कितनी सीटों की हो सकती है कटौती

जयपुर। राजस्थान लोकसभा चुनावों में बीजेपी की हैट्रिक पर केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के सबसे बड़े रणनीतिकार अमित शाह ने ही सवाल उठा दिए हैं। अमित शाह ने एक टीवी इंटरव्यू में सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया है कि राजस्थान में सीटें कम होंगी। शाह ने कहा- राजस्थान में हमारी बहुत कम कटौती एक-दो सीटों की हो सकती है। लोकसभा चुनावों के रिजल्ट से पहले शाह के इस बयान को सियासी रूप से काफी अहम माना जा रहा है।

400 सीटों के सवाल के जवाब में शाह ने कहा- आप नतीजे आने दीजिए, चौंक जाएंगे। 400 का आंकड़ा आएगा। महाराष्ट्र में भी हम 40 के आस-पास सीट जीतेंगे, 41, 40 या 42 हो जाए। यही रिजल्ट रहेगा। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक हम शत प्रतिशत रिपीट करेंगे। राजस्थान में हमारी बहुत कम कटौती एक दो सीटों की हो सकती है। उत्तर प्रदेश में हम 5 से 7 सीट की बढ़ोतरी करेंगे। उड़ीसा में 16 के आस-पास जा सकते हैं। असम में भी 12 को क्रॉस करेंगे।