May 14, 2024

पीएम मोदी की सभा से पहले कल यहां होगा अमित शाह का रोड शो, मोदी 2 अप्रैल को आएंगे राजस्थान

जयपुर। लोकसभा चुनावों को देखते हुए प्रदेश में केंद्रीय नेताओं के दौरे शुरू होंगे। इसका आगाज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। शाह के बाद पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। मोदी की कोटपूतली में 2 अप्रैल को जनसभा प्रस्तावित है।

शाह के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत 31 मार्च को जयपुर से होगी। यहां वे दोपहर 2 बजे होटल में सात लोकसभा क्षेत्रों की कोर कमेटियों की बैठक लेंगे। इन कोर कमेटियों में जयपुर, धौलपुर, नागौर, दौसा, चूरू, झुंझुनूं, और करौली लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।

शाह शाम 4 बजे सीकर में रोड शो करेंगे। यहां पर उनकी सभा भी प्रस्तावित है। वहीं 1 अप्रैल को उनका चूरू लोकसभा का कार्यक्रम भी बन सकता है। हालांकि अभी तक कार्यक्रम की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

शाह के बाद पीएम मोदी की होगी सभा
अमित शाह के दौरे के बाद 2 अप्रैल को जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर कोटपूतली में पीएम मोदी की जनसभा आयोजित होगी। कोटपूतली के एलबीएस कॉलेज में पीएम मोदी की सभा प्रस्तावित है। पीएम मोदी की सभा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई। प्रदेश बीजेपी ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की मोदी की सभा के लिए जिम्मेदारी तय कर दी है।

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पीएम मोदी की राजस्थान में यह पहली जनसभा होगी। इससे पहले विधानसभा चुनावों में मोदी ने राजस्थान में कई जनसभाओं को संबोधित किया था। उनकी अंतिम जनसभा राजस्थान में 23 नवम्बर 2023 को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजसमंद के देवगढ़ में हुई थी।