May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ में फिर हादसा : सवारी गाड़ी पलटी, 12 गंभीर घायल, इलाज जारी
बीकानेर।
श्रीडूंगरगढ़ में लगातार दूसरे दिन सड़क हादसा हो गया है। सोमवार सुबह यहां भोजासर गांव के पास एक सवारी गाड़ी के पलटने से बारह जने घायल हो गए। कुछ गंभीर घायलों को पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है, जबकि कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी जा रही है। इससे पहले रविवार को एक हादसे में चार जनों की मौत हो गई थी।
सोमवार सुबह नेशनल हाईवे नंबर 11 पर पर खाखी धोरा मंदिर के पास सवारी गाड़ी पलट गई। इस गाड़ी में बारह जने सवार थे। सभी लोग गांव भोजासर के सुथार परिवार के सदस्य हैं और अपने रिश्तेदार के यहां शोक सभा की बैठक में गए थे। देराजसर में चल रही इस शोक सभा में बैठने के लिए सभी एक साथ क्रुजर गाड़ी में रवाना हुए थे। जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी का पिछला टायर अचानक फट गया। इससे गाड़ी पलट गई एवं तीन पलटें खाकर रूकी। गाड़ी में सवार लोगों को चोटें आई। राहगीरों ने उन्हें तुरंत सरकारी चिकित्सालय पहुंचाया गया।
घायलों में भोजासर निवासी मणी देवी सुथार (55), पुनमचंद पुत्र जेठाराम सुथार (70), शांतीदेवी पत्नी अर्जुनराम सुथार (60), मूलदेवी पत्नी सोहनलाल (70), पूजा पत्नी कमल 24 एवं एक 2 वर्षीय पूजा के पुत्र का प्राथमिक उपचार किया गया। गाड़ी में सवार अन्य तीन महिलाओं एवं तीन पुरूषों को सामान्य चोटें आई है। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी सवार को गंभीर चोटें नहीं आई। आपणो गांव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने जानकारी मिलते ही मोर्चा संभाल लिया। इस टीम के सदस्यों ने ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया और इलाज करवाया।