May 16, 2024

दीक्षाभूमि नागपुर में धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर ‘तीर’ संगठन ने दी निशुल्क सेवाएं
नागपुर।
धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस दीक्षाभूमि नागपुर में 4 व 5 अक्टूबर दशहरे पर्व हर वर्ष की भांति हर्षोल्लास के साथ मनाया। ट्राईबल एम्पलाइज एंम्पावरिंग एसोसिएशन ऑफ इंश्योरेंस सेक्टर (तीर) संगठन के महासचिव अशोक मीणा ने बताया कि विजयादशमी के दिन ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, नागपुर के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने ‘तीर’ संगठन की पांडाल में लगी स्टॉल का उद्घाटन कर डॉ. भीमराव अंबेडकर तथा बुद्ध भगवान की प्रतिमा पर पुष्प अर्जित किए। इस अवसर पर भारतीय विमा कर्मचारी सेना, नागपुर के वरिष्ठ साथी अजीत रानाडे भी उपस्थित रहे।

ट्राईबल एम्पलाइज एंम्पावरिंग एसोसिएशन ऑफ इंश्योरेंस सेक्टर (तीर) संगठन के 15 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने इसमें भाग लिया तथा दीक्षाभूमि के पांडाल में मुख्य रूप से जरूरतमंद लोगों को 100000 तक की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी का निशुल्क वितरण किया तथा विशेष तौर से गरीब स्कूली बच्चों को स्टेशनरी का सामान भी वितरित किया गया।

धम्मचक्र प्रवर्तन दिन भारतीय बौद्धों का एक प्रमुख उत्सव है। दुनिया भर से लाखों बौद्ध अनुयाई एक_ा होकर हर साल अशोक विजयादशमी एवं 14 अक्टूबर को मुख्य रुप से दीक्षाभूमि, नागपुर महाराष्ट्र में मनाते हैं। डॉ. आंबेडकर ने जहां बौद्ध धम्म की दीक्षा ली वह भूमि आज दीक्षाभूमि के नाम से जानी जाती है। इस अवसर पर देशभर के सरकारी विभागों तथा सार्वजनिक उपक्रमों के अनुसूचित जाति/जनजाति के लाखों कार्मिक इसका हिस्सा बन, वहां आने वाले सभी अनुयायियों की यथासंभव सेवा करते हैं।

‘तीर’ संगठन प्रतिनिधिमंडल के देशभर के सदस्यों में प्रमुख नवनीत महिंद्रा, नवनीत कुमार, आरडी मीना, राजेंद्र कनौजिया, राजेश आशोजिया, किशन मीणा, आलोक राजीव लोचन, अनिल, विकास तथा सुमनलता जरेडा, घनश्याम मीणा, रामकेश मीणा, संतोष हेम्ब्रम प्रमुख रहे।