May 19, 2024

नागपुर में बीकानेर के कलाकार करेंगे सिन्धी नाटक हेमू कालानी का मंचन
देश के प्रतिष्ठित सुरेश भट्ट सभागार नागपुर में बीकानेर के कलाकार भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अमर सिपाही हेमू कालानी की जीवनी को मंच पर साकार करेंगे । अवसर रहेगा संस्कार भारती की ओर से आगामी 15 व 16 सितंबर को नागपुर में आयोजित बहुभाषी नाट्य समारोह का । यह जानकारी देते हुवे संस्कार भारती के उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रमुख डाक्टर सुरेश बबलानी ने बताया की अनाम स्वतंत्रता वीरों पर आधारित शृंखला के अंतर्गत इस समारोह में देश भर से तीन सौ से अधिक कलाकार विभिन्न भाषाओं के 14 नाटक मंचित करेंगे । इसमें बीकानेर के सुरेश हिंदुस्तानी के निर्देशन में रमेश शेवकानी के लिखे सिन्धी नाटक हेमू कालानी का मंचन किया जायेगा। बीकानेर नाट्य दल के मंचन प्रभारी महादेव बालानी व अशोक खत्री ने बताया की इस नाटक में जय खत्री ,अक्षय सियोता ,नवेद भाटी ,अशोक सोनी ,रविराज भाटी ,अनिल बांधडा , शुभम मीणा सहित 14 कलाकार अभिनय कर रहे हैं। बीकानेर के कलाकारों की इस उपलब्धि पर धर्मेंद्र बेलानी प्रकाश तुलसियानी कैलाश ग्वालानी ने इसे बीकानेर के सिन्धी कलाकारों की बड़ी उपलब्धि बताया ।