May 19, 2024

बीकानेर। नहीं सुनता है कोई, रोके व टोके जाने पर स्टाफ का धौंस दिखाते हुए दबा दिया जाता है यह बात परिसर में तैनात सुरक्षा गार्डों द्वारा कही जाती है। उन्हें अक्सर पार्किंग व्यवस्था के लिए झगड़ते देखा जाता है। पीबीएम अस्पताल परिसर में आड़ी-तिरछी खड़ी गाडियां। सड़क व पेड़ों के नीचे खड़े वाहन। आवारा पशुओं की भरमार है सो अलग। ऐसे में बाहर से मरीजों को लेकर आने वाली एम्बुलेंस को तो आपातकालीन वार्ड के रैम्प पर जाने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है। यह हाल केवल मर्दाना अस्पताल का ही नहीं बल्कि पूरे पीबीएम अस्पताल परिसर का है। ठेकेदारों कहते है कि इस पर अस्पताल प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए तो वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन का मानना है कि ठेकेदारों की ओर से नियमानुसार कार्य नहीं किया जा रहा है जिसका परिणाम है कि ये बेतरतीब खड़े वाहन। जानकारी में रहे कि इन दोनों के आपसी खींचातान के कारण पीबीएम अस्पताल परिसर में उपचार के लिए आने वाले मरीजों व परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
स्टाफ स्वयं है दोषी
पीबीएम अस्पताल परिसर में बेतरतीब खड़े वाहनों की समस्या के कुछ हद तक दोषी पीबीएम स्टाफ स्वयं ही है। जो कि आनन-फानन में स्टाफ का धौंस दिखाते हुए पीबीएम परिसर में जहां मन चाहे उन्हीं स्थान पर वाहनों की पार्किंग कर देते है। वहीं उन्हें रोक या टोक जाने पर स्टाफ का धौंस दिखाकर बात को दबा दिया जाता है। कई-कई बार तो अस्पताल कर्मचारी की दिलेरी इतनी हावी हो जाती है कि परिसर के रैम्प व अस्पताल के अंदर तक वाहन पार्क में संकोच नहीं किया जाता है।
आई अस्पताल में भी हालत बदतर
पीबीएम अस्पताल का ही हिस्सा जो आई अस्पताल है। इस अस्पताल परिसर में वाहन पार्किंग के लिए सुविधा की गई लेकिन अस्पताल चिकित्सकों व कर्मचारियों की धौंस यहां भी इतनी बढ़ चुकी है कि इस पर गार्ड कुछ नहीं कर पा रहे है।
पीबीएम में पार्किंग स्थल
अस्पताल परिसर में जनाना और मर्दाना व शिशु अस्पताल में ही वाहन खड़े करने के लिए जगह चिह्नित की गई है। इसके अलावा कहीं भी वाहन पार्किंग की जगह निर्धारित नहीं है लेकिन पीबीएम परिसर में फोर व्हीलर वाहन चालक अपने मनमाने ढंग से पार्किंग बना लेते है।
यातायात पुलिस ने की कार्रवाई
पीबीएम अस्पताल में बेतरतीब खड़े वाहनों पर यातायात पुलिस के जवानों द्वारा आज कार्रवाई की गई। जिसके तहत् परिसर में बेतरतीब खड़े वाहनों को जब्त कर थाने ले जाया गया। इस दौरान यातायात पुलिस की गाड़ी देखकर वाहन मालिक गाडिय़ों को लेकर रफूचक्कर हो गये। वहीं कुछ वाहनों पर कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस के जवानों द्वारा कार्रवाई के दौरान माफी की दरकार को लेकर आये वाहन मालिकों की एक भी नहीं सुनी और गाड़ी को थाने ले गए। जानकारी में रहे कि पीबीएम अस्पताल के हालात इस प्रकार है कि यातायात पुलिस की गाड़ी निकलते ही फिर से बेतरतीब खड़े वाहनों की कतारें लग जाती है। महज थोड़ी देर में ही कार्रवाई का असर नहीं रहता है।