May 19, 2024

बीकानेर। ईदमिलादू नब्बी के जश्री मौके पर शनिवार को बांद्राबास में साम्प्रदायिक तनाव भड़क जाता,लेकिन मौके पर पहुंची कोटगेट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर हालात को काबू कर लिया। जानकारी के अनुसार बांद्राबास में कब्रिस्तान के पास आंतक मचा रहे एक आवारा गोधें को मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने पकड़कर बिजली के खंभे से बाद दिया और उस पर लाठियां बरसायी,इसकी सूचना मिलने के बाद शहर के कुछ गौरक्षक वहां पहुंच गये और घटना पर आक्रोश जताने लगे,इस दरम्यान बांद्रा बास के कुछ युवक इक्कठा हो गये,मौके पर गौरक्षकों और युवकों के बीच टकराहट की स्थिति कायम हो गई। इसकी सूचना मिलते ही कोटगेट थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर अजय कुमार जाब्ता लेकर मौके पर पहुंच गये और घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद दोनों पक्षों को समझाइस कर शांत करवाया। पुलिस के समक्ष रोष जाहिर करते हुए गौरक्षों ने बताया कि लोगों ने आवारा गोधें को बेहरमी से पकड़ कर उसे बिजली के खंभे पर बांध कर प्रताडऩा दी,जबकि बांद्रा बास के लोगों का कहना था कि आवार गोधे सुबह से आंतक मचा रहा था,इसे पकडऩे के लिये नगर निगम में सूचना दिये जाने के बाद मौके पर गोधे को पकड़े के लिये नहीं पहुंचे तो एतिहात के तौर पर गोधे को बिजली के खंभे से बांध दिया। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद पुलिस ने समझाइस कर माहौल शांत कराया और एतिहात के तौर पर वहां पुलिसकर्मी तैनात कर दिये। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू नहीं करती तो माहौल भड़कने के आसार प्रबल हो गये थे। इधर सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि गोधे को खंभे से बांधने के विवाद को लेकर मौके पर मामूली विवाद हो गया था,किसी तरह के तनाव के हालात नहीं थे।