May 18, 2024

पुलिस व इंटेलीजेंस की खामोशी, मिली भक्त का दे रही है संकेत
बीकानेर। आईपीएल क्रिकेट महासंग्राम में सट्टेबाजी व हवाला कारोबार पूरी तरह से परवान चढ़ चुका है, एक अनुमान के अनुसार अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह से जुड़े बीकानेर के सटोरियों का कारोबार प्रत्येक मैच व प्रत्येक बाल पर सैकड़ों करोड़ का हो रहा है। इसके साथ साथ राष्ट्र विरोधी गतिविधियां होने की हरकतों को भी नकारा नहीं जा सकता है। यह बात 2016 में बीकानेर पुलिस की पकड़ में आये क्रिकेट व हवाला कारोबार से जुड़े नोखा मंडी के रामलाल व शिव झंवर तथा डबल एस नाम से बुक चलाने वाले गंगाशहर के प्रकाश सेठिया इत्यादी के पकड़े जाने पर जांच में उजागर हो चुकी है। और उस वक्त पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी कि इस गिरोह के तार दुबई में अंडरवल्र्ड दाऊद तथा पाकिस्तान व अन्य देशों के देशद्रोहियों से जुड़े हुवे है, जांच में बहुत कुछ उजागर होने की संभावना थी, और हो सकता है तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डाक्टर अमनदीपसिह का तबादला चलती जांच के बीच राज्य सरकार नहीं करती तो वह इन देशद्रोही हरकतों में लिप्त लोगों से कई और देश की सुरक्षा से जुड़े राज उगलवा देते, और इनको समूची जिन्दगी जैल की सलाखों में काटनी पडती, इसलिए समूचे अपराध जगत की नीवे हिल गई थी, प्रकाश सेठिया का रिश्ते में बहनोई व इस व्यवसाय से जुड़ा बीकानेर भाजपा का एक नेता की मुख्यमंत्री मैडम तक पहुंच होने व भारी धन के बल पर डाक्टर अमनदीपसिह का तुरंत बीकानेर से तबादला करवाकर जांच में लीपा पोती करवाकर यह बच निकले।
अन्यथा संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि इस प्रकरण की गहराई से जांच होती तो भाजपा के यह तथा कथित जनप्रतिनिधि नेताजी भी चपेट में आ सकते थे, क्योंकि यह बात जानते सभी है कि आखिर नेताजी का भी तो यही काम है। यह बात अलग है कि इन नेताजी की पहुंच वह धन के दबाव में पुलिस जांच करके हाथ डालने से कतराती है।
कुछ समय की खामोशी के बाद यही अपराधिक गिरोह पूर्णतया सक्रिय हो गया है, सूत्रों के अनुसार इनके तार अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह से जुड़ चुके, जिनमें दुबई व पाकिस्तान के अलावा अन्य देश के सटोरियों व हवाला कारोबार से संबंधित देशद्रोही लोग शामिल हैं।
हमारे अपराध संवाददाता के अनुसार बीकानेर में इस क्रिकेट व पर्ची सट्टा तथा हवाला कारोबार को आठ दस बड़े सटोरिये संचालित कर रहे हैं, जिनके तार अन्तर्राष्ट्रीय अपराध जगत से जुड़े हुवे है, प्रमुख रूप से जो चर्चाओ में है उसके अनुसार डबल एस व सुस्वानी तथा नोखा का शिव झंवर इत्यादी ने सारी बागडोर संभाल रखी है, पुलिस व सटोरियों के बीच सेटिंग करके समूचा जाल बिछाया हैं, जिसमें इस बुरी लत के शिकार 90त्न युवा वर्ग होकर बर्बादी की ओर बढ़ रहे हैं,
एक अनुमान के अनुसार वर्तमान में बीकानेर में करीब दो सौ क्रिकेट बुकी सक्रिय हैं, जिनके सारे सौदे इन आठ दस बुकियो के यहाँ उतरते हैं, इसके अलावा समूचे बीकानेर व जोधपुर संभाग के साथ साथ दिल्ली, बम्बई, गोवा व पाकिस्तान सहित कई देशों के सौदे भी बीकानेर के इन बड़े बुकियों के माध्यम से दुबई उतारे जाते हैं। समूचे सट्टे बाजार व हवाला कारोबार से जुड़ा अपराध जगत बेखौफ़ होकर अपना धंधा चला रहे है और पुलिस सूत्र यह बताते हैं कि बीकानेर के यह सारे बड़े बुकी बीकानेर से पलायन करके अन्य जगह अपने ठिकाने बना चुुके है। मगर वास्तविकता संकेत दे रही है कि यह मात्र अफवाह है, लगभग यह सारे बुकी बीकानेर व आस-पास ही अपना यह काला धंधा चला रहे है, मानले की इन्होंने बीकानेर छोड़कर अपने ठिकाने बदल लिये है, मगर यह सारा काला कारोबार कम्युनिकेशन के माध्यम से चल रहा है। इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है। पुलिस तथा खुफियां तंत्र इतना मजबूत व साधन सम्पन्न होता है कि वह चाहे तो इनकों दुनिया के किसी कोने से पकड़ सकता है, कारण यह अवैध कारोबार गोपनीय जरूर है, मगर लाखों पंटरों से जुड़ा हुवा है।