May 6, 2024

बीकानेर. जिले के बज्जू इलाके में गुरूवार की रात नगासर के पास पुलिस और बीएसएफ की ओर से की गई नाकाबंदी को तोड़कर निकली बोलेरों गाड़ी बेकाबू होकर पलटा खा गई,पुलिस और बीएसएफ का जाब्ता मौके पर पहुंचा इससे पहले बोलेरों में सवार दो जनेें रोही में भाग छुटे। हालांकि दूर तक उनका पीछा किया लेकिन दोनों पकड़ में नहीं आये। बोलेरो की तलाश लेने पर उसमें पांच किलों डोडा पोस्त और नशीली टेबलेट ट्रोमाडोल की खेप बरामद हुई। सीआई बज्जू विरेन्द्र पाल विश्रोई ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस और बीएसएफ की टीम गुरूवार को नाकांबदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी,इसी दरम्यान नगासर की तरफ आई बोलेरेां को रोकने का इशारा किया तो गाड़ी चालक नाकाबंदी तोड़ कर भगा ले गया,और बेकाबू हुई बोलेरों आगे जाकर भारतमाला सड़क पर पलटा खा गई। उसमें सवार दोनों तस्कर भाग छूटे जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उन्होने कहा कि मौके से जब्त बोलेरों गाड़ी तस्करी के पांच किलो डोडा पोस्त और २५००० ट्रोमाडोल टेबलेट बरामद की गई है। पुलिस ने गाड़ी मालिक का नाम ट्रेस कर लिया है,उसे पूछताछ के लिये थाने बुलाया गया है। नाकाबंदी में सब इंस्पेक्टर बजरंग लाल,हैड कांस्टेबल राकेश कुमार,कांस्टेबल प्रवीण कुमार और बीएसएफ के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार तथा उनकी टीम शामिल थी। सीआई ने बताया कि इलाके में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ मुहिम लगातार जारी रहेगी।