May 21, 2024

बीकानेर। सहकारी सोसाईटियों को वित्तीय वर्ष 2019-20 के आँकड़ो की आॅडिट के लिए 15 जुलाई तक प्रस्ताव लेने की छूट दे दी गई है।
सहकारी सोसाईटियों के रजिस्ट्रार नरेशपाल गंगवार ने मार्च माह के अंतिम सप्ताह से कोविड 19, कोरोना वायरस की वजह से जारी लाॅकडाऊन के चलते पहले प्रस्ताव लेने की तारीख 15 जून कर दी थी, जिसे अब फिर बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया है ।
क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी राजेश टाक ने बताया कि राजस्थान सहकारी सोसाइटी नियम, 2003 के नियम 73(4) के प्रावधानानुसार प्रत्येक सोसाइटी का वित्तीय वर्ष के आगामी मई माह के अन्त तक या ऐसे समय तक जो रजिस्ट्रार द्वारा नियत किया जाए, लेखों की परीक्षा के लिए लेखा परीक्षक या लेखा परीक्षा फर्म को नियुक्त करना होता है, जिसकी सूचना रजिस्ट्रार को देनी होती है। इस समय को अब 15 जुलाई तक बढाया गया है। यदि इस बढ़े हुए समय तक सोसाईटी संचालक मण्डल का प्रस्ताव लेकर लेखा परीक्षक या लेखा परीक्षा फर्म को नियुक्त नहीं करती है और इसकी सूचना रजिस्ट्रार को नहीं देती है तो लेखा परीक्षक की नियुक्ति रजिस्ट्रार यानि विभाग की आॅडिट विंग द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस तारीख तक सोसाईटियों के आॅडिट हेतु लिए गए प्रस्ताव को तत्काल आॅनलाईन भी करना होगा।