May 16, 2024

बीकानेर. नया शहर थाना इलाके में जस्सूसर गेट के बाहर सारण पैट्रोल पंप के सामने डेढ महिने पहले पीआर ज्वैलरी शो में हुई चोरी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश करने में जुटी पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहंी लगी है। वारदात में लिप्त चोरों का सुराग लगाने का लिये थाना पुलिस की तीन विशेष टीमें चार दिन से दौड़ धूप में जुटी हुई है। सीआई नया शहर भवानी सिंह ने बताया मौका स्थल पर सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए फुटेज और साक्ष्य सुरागों के आधार पर शातिर नकबजन का सुराग जुटाये जा रहे है। सीआई ने बताया कि सीसीटी फुटैज में एक ही शातिर नकबजन नजर आ रहा है लेकिन वारदात को दो-तीन नकबजनों ने मिल कर अंजाम दिया है। अब तक की जांच पड़ताल में यह भी खुलास हुआ है कि वारदात से पहले शातिर नकबजनों ने रैकी की थी। सीआई ने यह भी दावा किया है कि वारदात का जल्द ही खुलासा हो जायेगा। जानकारी में रहे कि बीते महिने २१ जून की रात को शातिर चोरों ने सेटेलाईट अस्पताल के पास पीआर ज्वैलर्स शो रूम में सैंधमारी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से 34 लाख के सोने-चांदी के जेवर व नकदी ले उड़े।

इस की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ज्वैलरी शॉप के संचालक बंगलानगर निवासी स्वर्णकार राजेश सोनी ने बताया कि रात को दुकान बंद कर वह घर चला गया। रविवार को ग्रहण के कारण दुकान खोली नहीं थी। सोमवार सुबह करीब सवा नौ बजे दुकान पहुंचा तो हैरान रह गया। दुकान में सारा सामान बिखरा हुआ था। अज्ञात नकबजन दुकान से 550 ग्राम सोने के आभूषण, 19 किलो 700 ग्राम चांदी के आभूषण, सिक्के व बर्तन सहित गुल्लक में रखे 1.45 लाख रुपए चुरा कर ले गए। शातिर नकबजनों ने सीसीटीवी कैमरे और सेंसर व इन्वर्टर के तार काट दिए। वारदात के सीसीटीवी फुटैज में नजर आ रहे एक नकबजन के हाथ में प्लास व अन्य औजार थे। नकबजनों ने गैस कटर से स्ट्रांग रूम को काटने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए। वारदात के संबंध में पुलिस केस दर्ज कराने के बाद वह लगातार थाने के चक्कर लगा रहा है,लेकिन सवा महिना बीत जाने के बाद भी पुलिस वारदात का पर्दाफाश कर चोरों को गिरफ्त में नहीं ले पाई है। इस मामले को लेकर स्वर्णकार संगठनों के लोग जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी गुहार लगा चुके है।