May 19, 2024

बीकानेर. पंचायती राज संस्थाआंे के आम चुनाव 2020 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए मतदान अधिकारियों को रविंद्र रंगमंच व वेटरनरी ऑडिटोरियम में मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मतदान अधिकारियों को ईवीएम मशीन, कोविड-19 की गाइडलाइन, मतदान प्रक्रिया तथा मतगणना का विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया। मतदान अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी पंकज शर्मा ने चुनाव प्रक्रिया संबंधी चर्चा की एवं कहा कि मौक पोल ( छद्म मतदान) बेहद महत्वपूर्ण है और इसे सावधानीपूर्वक और जिम्मेदारी से संपन्न करवाने के पश्चात ही वास्तविक मतदान की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। मतदान अधिकारियों को ईवीएम मशीन की हैंड्स ऑन प्रैक्टिस (प्रैक्टिकल ट्रेनिंग) मुकेश अमेरिया, वीरेंद्र कच्छावा, मोहम्मद अयूब, संदेश गोस्वामी द्वारा तथा सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदीप श्रीमाली, गौरव बिस्सा, राजीव गुप्ता, वाईवी माथुर, शमिंदर सक्सेना, विपिन सैनी, अरुण स्वामी, सुनील बिश्नोई द्वारा प्रदान किया गया।