May 18, 2024

बीकानेर। म्यूजियम तिराहे से हल्दीराम प्याऊ तक करीब पांच किमी जयपुर रोड अब 6 लेन हो जाएगी। रोड की चौड़ाई सात मीटर बढ़ जाएगी जिससे ट्रैफिक आसान होगा और दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी। हाईवे और व्यावसायिकता की दृष्टि से सबसे खास जयपुर रोड जल्दी ही 4 से 6 लेन बनेगी। म्यूजियम तिराहे से हल्दीराम प्याऊ तक की जयपुर रोड की चौड़ाई दोनों ओर अभी सात-सात मीटर है। इसे बढ़ाकर 10.50-10.50 मीटर कर दिया जाएगा। इसके अलावा सड़क के दोनों ओर बरसाती पानी के लिए डेढ़-डेढ़ मीटर का नाला भी बनेगा। सड़क के बीच में डिवाइडर बनेगा जिस पर मैथेमैटिक्स और साइंस के मॉडल लगाए जाएंगे। डिवाइडर के दोनों ओर रेलिंग लगाकर उसका सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। करीब पांच किमी 150 मीटर तक 6 लेन बनाने के लिए राज्य सरकार से 18.72 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत है। पिछले दिनों टेंडर किए गए थे। यूआईटी के एसई राजीव गुप्ता ने बताया कि टेंडर स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के यूडीएच चीफ को भेजा जाएगा। पांच माह में काम पूरा करना होगा।