May 6, 2024

बीकानेर : कत्ल के मुलजिम ने रिहा होने से पहले कर दिया संगीन जुर्म
बीकानेर। सैंट्रल जेल बीकानेर में कत्ल के जुर्म में विचाराधीन बंदी ने जेल से रिहाई के वक्त एक ओर संगीन जुर्म कर दिया। शुक्रवार की शाम हुई इस घटना जेल में हडक़ंप सा मच गया । इस घटना को लेकर जेल प्रहरी ने आरोपी बंदी के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला इलाके में हुए एक हत्याकांड के विचाराधीन मुलजिम अजमल खां पुत्र बीरबल खां की जमानत मंजूर होने पर न्यायालय के आदेश पर उसे रिहा किया जा रहा था। इस दौरान एनडीपीएस एक्ट मामले के बंदी बबलू खां पुत्र अन्नू खां निवासी भुट्टो का बास की जमानत मंजूर होने पर उसे भी रिहा करने की प्रक्रिया चल रही थी। तभी अजमल खां ने अपने पास खड़े बबलू खां पर किसी नुकीले हथियार से वार कर उसे लहुलुहान कर दिया। जेल परिसर के अंदर हुई इस खूनी वारदात के दौरान मौके पर मौजूद जेल प्रहरियों ने बीच बचाव कर बबलू खां को बचाया। उसके सिर और पेट में नुकीले हथियार की चोट लगने से खून बहने लगा। वारदात का मामला दर्ज होने पर बीछवाल पुलिस ने देर शाम चोटिल बंदी बबलू खां का मेडिकल मुआयना कराया। पुलिस ने वारदात को लेकर जेल प्रहरी अरूण मीणा की रिपोर्ट पर आरोपी बंदी अजमल खां के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि जेल में न्यायिक अभिरक्षा के दौरान अजमल खां और बबलू खां के बीच किसी मामले को लेकर रंजिश हो गई थी। इसी रंजिश के चलते अजमल खां ने उस पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया। इस वारदात को लेकर बड़ा सवाल यह सामने आया है कि अजमल खां को जेल में नुकीला हथियार किसने मुहैया कराया था। फिलहाल पुलिस इस वारदात से जुड़े तथ्यों की गहनता से जांच कर रही है।