May 20, 2024

बीकानेर. बरसाती दौर में शहर की गजनेर रोड़ से गुजरना किसी चुनौति से कम नहीं है। इस फोरलेन रोड़ की हालत इन दिनों इतनी बदतर है कि ना तो चौपहिया और दुपहिया वाहन आसानी से निकल पाते है,बल्कि राहगीरों का भी पैदल चलना मुश्किल हो गया है। कोठारी होस्पीटल से लेकर पूगल फांटे तक यह सड़क कई जगह से क्षतिग्रस्त है,बरसाती दौर में इस रोड़ के गड्ढों में पानी भर से जाने से स्थितियां ज्यादा विकराल हो जाती है। हालांकि बरसाती दौर से पहले रोड़ पर गड्ढों का मरम्मतीकरण भी हुआ लेकिन घटिया निर्माण सामग्री के कारण गड्ढे फिर उखड़ आये है। सड़क की बदहाली का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुपहिया वाहन चालकों को हर समय संतुलन बिगडऩे की आशंका बनी रहती है। कुछेक बाइक सवार तो इन गड्ढ़ों के कारण गिर कर चोटिल भी हो जाते है।