May 14, 2024

रवीन्द्र रंगमंच पर कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की दी प्रस्तुति

बीकानेर. 74 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर शनिवार को रवीन्द्र रंगमंच पर ’एक शाम देश के नाम’ सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अगस्त क्रांन्ति सप्ताह का समापन हुआ। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय तथा राजस्थान राज्य भारत स्काउड गाइड के संयुक्तत्वावधान मंे आयोजित सांस्कृतिक संध्या का आगाज मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा के महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित के साथ हुआ। सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए इस कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से एक बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। भंवर लाल प्रजापत ने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित उत्साहवर्धक देशभक्ति गीत ’युग युग से उंचे उठते है’ की प्रभावी प्र्रस्तुति दी।

कंवरराम व ग्रुप ने देशभक्ति गीतों की पेरीडी, इक्करामूदीन ने ’कर चल हम फिदा’, भावना व ग्रुप ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। दीपका प्रजापत केे ’ऐ मेरे वतन के लोगों’ गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। करणी सिंह सिसोदिया ने ’देखो वीर जवानों’ तथा दिव्या परीक एवं ग्रुप ने मुस्करायेगा इण्डिया’ नाटिका के माध्यम से देशभक्ति का संदेश दिया। प्रवीण सिंह ने कत्थक नृत्य के माध्यम से और नवीन आचार्य ने गीत की प्रभावी प्रस्तुति से पूरे हाॅल को देशभक्तिमय बना दिया।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त मेहरा और जिला कलक्टर नमित मेहता ने राजस्थान राज्य भारत स्काउड गाइड के कोरोना यौद्धा स्काउटर व गाइड,रैंजर को प्रस्शति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विकास हर्ष ने अतिथियों और कलाकारों का स्वागत किया। उप महा पंजियक मुद्रांक ऋषि बाला श्रीमाली ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चैधरी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक संजय आचार्य, सह संयोजक साजिद सुलेमानी, जाकिर पठान, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, भारत स्काउट गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ.विमला डूकवाल,सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट मानमेन्द्र सिंह भाटी आदि उपस्थित थे।