May 19, 2024

बीकानेर. तेज आवाज में गाने बजाते तीन ऑटोचालकों को पकडा, कोतवाली थाना पुलिस ने अणचाबाई अस्पताल के सामने टैक्सी में डेक बजाकर मरीजों के स्वास्थ्य में खलल डालने के आरोप में तीन ऑटोचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हैड कांस्टेबल मदनलाल ने बताया कि बीकानेर में बान्द्राबास निवासी टैक्सी चालक 21 वर्षीय शाहरुख खां पुत्र बुन्दू खां सोमवार को दोपहर में लगभग 12 बजे अणचाबाई अस्पताल के पास टैक्सी में ऊंची आवाज में डेक बजा रहा था। जांच हैड कांस्टेबल सम्पत सिंह को दी है। दूसरे मामले में हैड कांस्टेबल श्रवणराम ने बताया कि बीकानेर में बंगलानगर स्थित सब्जी मंडी के पीछे का निवासी 28 वर्षीय ऑटोचालक रोशन अली पुत्र अब्दुल खान सोमवार को दोपहर बाद लगभग दो बजे अणचाबाई अस्पताल के सामने ऊंची आवाज में गाने बजा रहा था।

जांच हैडकांस्टेबल हनुमानाराम को दी गई है। तीसरे मामले में हैड कांस्टेबल हनुमानाराम ने बताया कि बीकानेर में किशमीदेसर निवासी टैक्सी चालक 35 वर्षीय गणेश गहलोत पुत्र प्रेम कुमार गहलोत सोमवार को शाम लगभग 5 बजे अणचाबाई अस्पताल के पास टैक्सी में तेज आवाज में डेक बजा रहा था। इस मामले की जांच हैड कांस्टेबल भालाराम को दी गई है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ऑटोचालकों के डेक आदि जप्त किए गए है। आरोपियों के खिलाफ आरएनसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।