May 7, 2024

बीकानेर. जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोविड-19 से राहत दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होना चाहिए तथा टेलीफोन नंबर 181 पर मिलने वाली समस्या का निस्तारण 30 मिनट में हो जाना चाहिए। जो व्यक्ति 181 नम्बर पर फोन करता है, उसक काम होने की सूचना उसे दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को वाॅर रूम में लगाया गया है।
जिला कलक्टर मेहता बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वाॅर रूम का निरीक्षण करने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नियुक्त किया गया है। उन्होंने इन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वाॅर-रूम का औचक निरीक्षण करें और वाॅर रूम में टेलीफोन से मिली सूचना पर संबंधित अस्पताल ने क्या कार्यवाही की, उसकी जानकारी लेते हुए समस्याओं का निस्तारण करवाने की कार्यवाही करें।

उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी विंग में वाॅर रूम की स्थापना की गई है। यहां पर आने वाले प्रत्येक टेलीफोन पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। अगर किसी तकनीकी अथवा अन्य व्यवस्था के चलते समस्या का समाधान नहीं हो सकता है, तो तत्काल इसकी सूचना वाॅर रूम में बैठा अधिकारी जिला प्रशासन तक पहुंचानी होगी, ताकि समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लिए पीबीएम अस्पताल की व्यवस्थाओं में और सुधार हो, इसके लिए शुक्रवार से पीबीएम अस्पताल को 40 सफाई कर्मचारी नगर निगम की ओर से उपलब्ध करवा देंगे। निगम इन सफाई कर्मचारियों को लेने के लिए टेण्डर निकालेगा। इन 40 कर्मचारियों में से 30 सफाई कर्मचारी व 10 सुपरवाइजर होंगे, जो कि 24 घंटे राउण्ड दा क्लाॅक सफाई कार्य को अंजाम देंगे। उन्होंने कहा कि ये कर्मचारी शुक्रवार से ही अपना कार्य प्रारंभ कर दे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इन सफाई कार्मिकों को भुगतान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्लेसमेंट एजेंसी से इन कर्मचारियों की नियुक्ति करवाई जाती है उन्हें इसके लिए भी पाबंद करें नियुक्त कार्मिक ईमानदारी व समर्पित होकर काम करें और साफ-सफाई की शिकायत नहीं आए, इस बात को ध्यान में रखते हुए बेहतर कार्य करें।


50 नर्सिंग कर्मचारियों की होगी नियुक्ति

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि 50 नर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कर, इन्हें अधीक्षक पीबीएम अस्पताल को सुपुर्द करें। इन कर्मचारियों से कोविड अस्पताल में कार्य करवाया जाएगा। प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से नियुक्ति का संपूर्ण कार्य रविवार तक हो जाना चाहिए और सोमवार को इन कर्मचारियों की उपस्थिति अधीक्षक पीबीएम के पास हो जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर खामी नहीं रहनी चाहिए।

पोस्ट कोविड-19 वार्ड गुरुवार से हो क्रियाशील
जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव रोगियों को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सुपर स्पेशलिटी सेंटर में रखा जाता है। यहां जब कोरोना रोगी नेगेटिव हो जाते हैं और चिकित्सकों को ऐसा लगता है कि स्वास्थ्य को देखते हुए रोेगी घर जाने की स्थिति नहीं है, तो ऐसे रोगियों को पोस्ट कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट किया जाए। यह नया वार्ड गुरुवार से क्रियाशील हो जाए, इसका बंदोबस्त पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम गुरुवार सुबह 8 बजे तक पूर्ण कर लें ताकि गुरुवार से ऐसे रोगियों को इस नए वार्ड में शिफ्ट किया जा सके।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) सुनीता चैधरी, नगर विकास न्यास के सचिव मेघराज सिंह मीना, अधीक्षक पीबीएम डॉ. मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीणा, सहायक निदेशक औषधि नियंत्रक सुभाष मुटरेजा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।