May 21, 2024

बीकानेर. कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के द्वितीय बैच (2001-03) के विद्यार्थियों का वर्चुअल स्नेह मिलन समारोह रविवार को आयोजित हुआ।
समारोह में पूर्व कुलपति डाॅ. ए.के. दाहमा, रामपुरिया काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. पंकज जैन, डाॅ. मीनल जैन, डाॅ. मनीष जैन, पूर्व निदेशक तथा कृषि महाविद्यालय श्रीगंगानगर के अधिष्ठाता डाॅ. राजेश शर्मा ने भागीदारी निभाई। इस दौरान 12 पूर्व विद्यार्थी भी जुड़े। इनमें इमान सामरा एवं देवकंात शर्मा ने आस्ट्रेलिया से भागीदारी निभाई। वक्ताओं ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आॅनलाइन आयोजित हुए कार्यक्रम की सराहना की तथा कहा कि संस्थान के पूर्व विद्यार्थी देश और दुनिया में संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने वर्तमान विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की सीख दी।
संस्थान निदेशक डाॅ. मधु शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। आइएबीएम एलुमिनाई रिलेशन सेल प्रभारी विवेक व्यास ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए। ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित होंगे। डाॅ. सतवीर सिंह मीणा ने आभार जताया। गायत्री, नवनीत, विशाल कुमार सिंह और प्रद्युम्न सिंह सहित अन्य विद्यार्थियों ने तकनीकी व्यवस्थाएं संभाली।