May 14, 2024

(राजस्थानी चिराग क्राइम रिपोर्टर)

बीकानेर. राजस्थान में बड़े स्तर पर चल रहे क्रिकेट सट्टा व हवाला कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी करली है, और इन अपराधों से जुड़े समूचे नेटवर्क का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्यवाही करके पकडने का अभियान चला दिया है, जिसके लिए राज्य स्तर से लगाकर ज़िला स्तर पर स्पेशल टीमों का गठन करके क्रिकेट सटोरियों व हवाला कारोबार से जुड़े लोगों को तुरंत पकडकर सख्त कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है, जानकारी के अनुसार स्पेशल पुलिस टीमों ने सटोरियों व हवाला कारोबार से जुड़े लोगों का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है और गुप्तचरतंत्र को सक्रिय करके पता लगाया जा रहा है। बताते हैं कि वर्तमान में पुलिस को जो जानकारी मिली है उसके अनुसार जयपुर, जोधपुर, उदयपुर व बीकानेर संभाग में सटोरियों व हवाला कारोबार से जुड़े लोगों ने पूरा जाल बिछा रखा है, इन संभागो में बड़े स्तर पर यह अवैध कारोबार धडल्ले से चल रहा है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस अवैध कारोबार से जुड़ी अनेकों जानकारियां जुटाई है और इसकी तह में जाकर गेंग के प्रमुख लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, पुख्ता जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की स्पेशल टीम डीएसबी ने परसों रात को नागौरी गेट थानान्तर्गत उदय मंदिर कर्नल साहब की हवेली के पास एक मकान पर छापा मारकर क्रिकेट सटोरिये को पकड़ा है, जिसके पास से 23 मोबाईल व सट्टा व्यापार से जुड़े सभी तरह के उपकरण व करोड़ों का क्रिकेट सट्टा का हिसाब मौके पर मिला, इसी तरह कल रात्रि को पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की स्पेशल टीम सीएटी ने पुलिस थाना श्यामनगर के अन्तर्गत एक अपार्टमेंट के फ्लैट में छापा मारकर चार लोगों का क्रिकेट सट्टा करते हुवे रंगे हाथों पकडा है, जिनके पास से 17 मोबाईल व एलईडी, लैपटॉप, वाइस रिकॉर्ड व अन्य उपकरण पकड़कर करोड़ों रूपये के क्रिकेट सट्टे का काला कारोबार उजागर किया है। बताते हैं कि पकड़े गये सटोरियों से पुलिस ने गहन पूछताछ करके कई राज उगलवा ये है।आईपीएल क्रिकेट महासंग्राम में सट्टेबाजी व हवाला कारोबार परवान चढ जाता है, यह सही बात है, और यह भी वास्तविकता है 2016 में बीकानेर पुलिस द्वारा पकड़े गये सट्टा व हवाला कारोबार रैकेट से जांच में साबित हो चुका है कि बीकानेर क्रिकेट सट्टा व हवाला कारोबार का का प्रमुख केन्द्र है, यहाँ के सटोरियों व हवाला कारोबार से जुड़े लोगों के तार दुबई में अंडरवर्ल्ड दाऊद व पाकिस्तान के अलावा अन्य देश से भी जुड़े हुए हैं, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सट्टा व हवाला कारोबार बीकानेर के सटोरियों के माध्यम से होता है, इसलिए अब यह सवाल उठने लगा है कि जब जोधपुर व जयपुर की पुलिस सटोरियों व हवाला कारोबार से जुड़े लोगों को पकड़ रही है तो बीकानेर पुलिस खामोश क्यो है? जबकि यह बात पुलिस रिकॉर्ड में भी मौजूद है कि बीकानेर के आठ दस बुकियो के तार अन्तर्राष्ट्रीय अपराध जगत से जुड़े हुवे है और यह सारा अवैध कारोबार उनके माध्यम से हो रहा है, ऐसे नामचीन अपराध जगत से जुड़े हुवे लोगों को पकड़ना ही बीकानेर पुलिस के लिये चुनौती है तो ताज्जुब की बात ही है। एक अनुमान के अनुसार वर्तमान में बीकानेर में कम से कम 150 क्रिकेट बुकी सक्रिय हैं, और वह बेधड़क होकर धंधा चला रहे हैं, जो इन आठ दस बड़े बुकियो के लिये काम करते हैं, जिनका सारा सट्टा व्यापार उनके पास ही उतरता है, मानले बड़े बुकी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे हैं तो छोटे बुकियो को पकडकर उन तक पहुंचा जा सकता है, कारण इन सभी बुकियो के तार तो उनसे ही जुड़े हुवे है, कुल मिलाकर नीयत साफ हो तो अन्तर्राष्ट्रीय अपराध जगत से जुड़े हुवे इन लोगों को पकड़ना पुलिस के लिये बड़ी बात नहीं है, यह अवैध कारोबार कोई गोपनीय नहीं है, 150 बुकी है तो उनसे जुड़े हुवे सट्टे के शौकिनो व लालची लोगों की संख्या लाखों में है, पुलिस इतनी शक्तिशाली व आधुनिक संसाधनों से सम्पन्न होती है कि वह चाहे तो अपराधियों को पाताल से ढूंढ कर ला सकती है ।