May 13, 2024

बीकानेर। वल्लभ गार्डन के एक मकान में किराये पर रहने वाली संगीता झा नामक युवति की संदिग्ध हालातों में करंट से लगने से मौत के मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस ने शुक्रवार की अपरान्ह मौका मुआयना कर साक्ष्य सबूत जुटाये और आस पड़ोस के लोगों से भी जानकारी जुटाई। बताया जाता है कि तिवाड़ी परिवार के मकान में किराये पर रहने वाली संगीत झा गत २८ दिसम्बर की शाम नहाने के लिये बाथरूम गई और जहां पानी की मोटर में करंट की चपेट आने से अचेत हो गई जिसे उसकी सहेली सोना यादव और मकान मालिक पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने संगीता को मृत घोषित कर दिया। संगीता की मौत को लेकर दर्ज रिपोर्ट में उसकी सहेली सोना यादव ने बताया है कि वह कुछ दिन पहले ही संगीता झा से लखनऊ में मिली थी,इसके बाद अभी सप्ताह भर पहले मेरे पास संगीता का फोन करके मुझे बीकानेर में जॉब लगाने का कहकर बुलाया था,पुलिस की मानें तो संगीता यहां जॉब करती थी लेकिन पुलिस और मकान मालिक ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि संगीता यहां क्या जॉब करती थी। मकान मालिक ने तो उसे बिना सत्यपान किराये पर रख रखा था,इसलिये पुलिस को दो दिन तक यह भी पता नहीं चला कि संगीता कहां कि रहने वाली थी। अब तक की जांच पड़ताल में पुलिस को यह भी पता चला है कि आगामी फरवरी माह में उसकी शादी होने वाली थी। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में किसी प्रकार का खुलासा नहीं किया है लेकिन संगीता की मौत संदिग्ध हालातों में होने के कारण पुलिस घटना से जुड़े तथ्यों को लेकर गहनता से जांच कर कर रही है। इस बीच खबर मिली है कि संगीता का भाई चंडीगढ से बीकानेर पहुंच गया है जिसने अपनी बहन की मौत के हालातों पर संदेह जताया है।