May 19, 2024

बीकानेर. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अगस्त माह में जिले को 64598.80 क्विंटल गेहूं का अतिरिक्त आवंटन किया गया है। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि अंत्योदय , बीपीएल, स्टेट, बीपीएल और पीएचएच अन्य श्रेणी ( खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत चयनित) राशनकार्डधारियों को 5 किलोग्राम प्रति व्यक्ति प्रतिमाह निशुल्क वितरण किए जाने के लिए गेहूं आवंटित किया गया है। बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के लिए 10356.27 क्विंटल तथा बीकानेर ग्रामीण तहसील देशनोक नगर पालिका सहित के लिए 8791.43 क्विंटल गेहूं आवंटित किया गया है।

मेहता ने बताया कि जिला रसद अधिकारी क्षेत्र द्वितीय के लिए कोलायत, लूणकरणसर , नोखा( नगर पालिका क्षेत्र सहित), पूगल, श्रीडूंगरगढ़( नगर पालिका क्षेत्र सहित), खाजूवाला और छतरगढ़ तहसील के लिए 45451. 10 क्विंटल गेहूं का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा अगस्त माह के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अंत्योदय ,बीपीएल, स्टेट बीपीएल तथा पीएचसी अन्य श्रेणी के( खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत चयनित) राशन कार्ड धारियों को प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम गेहूं निःशुल्क वितरित किया जाएगा।