May 19, 2024

बीकानेर. उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक, ‘‘आत्मा’’ द्वारा उपमिशन आत्मा योजनान्तर्गत राज्य, जिला तथा पंचायत समिति स्तर पर विभिन्न कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृषकों को पुरस्कृत किया जायेगा।

परियोजना निदेशक आत्मा, राजेश कुमार नैनावत ने बताया कि पंचायत समिति स्तर पर ये पुरस्कार में पाँच कृषकों का चयन विभिन्न गतिविधियों यथा कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन/डेयरी/मत्स्यपालन, जैविक खेती, नवाचारी खेती/कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण एवं मूल्य सवंर्धन आदि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों में से एक-एक कृषक का चयन किया जायेगा। इस प्रकार प्रत्येक पंचायत समिति पर कुल 5 कृषकों का चयन किया जायेगा। इन चयनित श्रेष्ठ कृषकों मे से 10 कृषकों को जिला स्तर पर (प्रत्येक गतिविधि हेतु 2 सर्वश्रेष्ठ कृषकों) चयन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त जिलों से चयनित कृषकों में से राज्य स्तर पर 10 कृषकों का चयन किया जायेगा (प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर 5-5 कुल 10) का चयन किया जायेगा। पुरस्कार हेतु प्रत्येक गतिविधिवार पंचायत समिति स्तर पर 10,000 रूपये, जिला स्तर पर 25,000 तथा राज्य स्तर पर 50,000 रूपये देने का प्रावधान है। उक्त योजना में पुरस्कृत किये जाने हेतु कृषक के आवेदन/मनोयन प्रस्ताव 31 अगस्त तक आमन्त्रित किए गए है। जिन कृषकों को योेजनान्तर्गत पूुर्व में पुरस्कार मिल चुका है, वे आवेदन नहीं कर सकंेगे। आमंत्रण प्रस्ताव कार्यालय उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक, ‘‘आत्मा’’ के कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं।