May 1, 2024

बीकानेर. अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास,ईद और रक्षा बंधन के त्यौहारी मौके के अलावा प्रदेश में सत्ता संघर्ष के उपजे संवेदनशील माहौल को देखते हुए प्रशासन, पुलिस और खुफिया ऐजेंसियों ने सतकर्ता बढा दी है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले मैसेज पर भी पैनी नजर रखी है। प्रशासन ने किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या आपत्तिजनक मैसेज भेजने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिला कलक्टर नमित मेहता ने आगाह कर दिया है कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और झूठी अफवाहें फैलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा,जिले के संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में किसी भी आपत्तिजनक अथवा उद्वेलित करने वाली फोटो,चित्र या मैसेज करने जैसी गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है एवं सोशल मीडिया के ग्रुपों पर विशेष निगाह रखी जाएगी। इधर पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने भी जिला पुलिस के तमाम अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिये है कि सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलानें वालों पर निगरानी रखी जाये। सोशल मीडिया पर निगरानी के लिये अभय कंमाड सेंटर की विशेष विंग को जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा जिला पुलिस के आईटी सैल को अलर्ट कर दिया गया है।